जब्त शराब के साथ पुलिसकर्मी (फोटो नवभारत)
Gadchiroli Sironcha Liquor Seized: गड़चिरोली जिले के दक्षिण छोर पर सिरोंचा तहसील के जाफ्राबाद में स्थानीय अपराध शाखा के दस्ते ने छापामार कार्रवाई कर शराब का जखीरा बरामद किया है। इस दौरान पुलिस ने 14 लाख 47 हजार 680 रुपयों की अवैध शराब जब्त की है। पुलिस की इस कार्रवाई से अवैध शराब विक्रेताओं में हड़कंप मचा हुआ है।
गड़चिरोली जिले में शराबबंदी होने के बावजूद अवैध रूप से बड़े पैमाने पर शराब की तस्करी व बिक्री होती है। जिसके चलते पुलिस दल अवैध शराब बिक्री व तस्करी रोकने के लिए प्रयास कर रहा है।
इसके मद्देनजर सिरोंचा तहसील के बामणी पुलिस थाना अंतर्गत आने वाले जाफ्राबाद में अवैध रूप से बेचने हेतु बड़े पैमाने पर शराब छुपाकर रखे जाने की गुप्त जानकारी स्थानीय अपराध शाखा को मिली।
जानकारी के आधार पर स्थानीय अपराध शाखा (LCB) के दस्ते ने जाफ्राबाद में संदीप देवाजी दुर्गम के घर पर छापामार कार्रवाई की। इस दौरान पुलिस ने उसके घर की तलाशी लेने पर उसके घर के दूसरे कमरे में विदेशी शराब के 90 मिली क्षमता के 11,136 बोतलें बरामद हुई। इसकी कीमत 14 लाख 47 हजार 680 रुपए की आंकी गई। वहीं आरोपी सिरोंचा तहसील के जाफ्राबाद निवासी संदीप देवाजी दुर्गम के खिलाफ मामला दर्ज किया है।
उक्त कार्रवाई पुलिस अधीक्षक नीलोत्पल, अपर पुलिस अधीक्षक (अभियान) एम रमेश, अहेरी के अपर पुलिस अधीक्षक सत्य साईं कार्तिक, अपर पुलिस अधीक्षक (प्रशासन) गोकुल राज के मार्गदर्शन में स्थानीय अपराध शाखा के पुलिस निरीक्षक अरुण फेगडे के नेतृत्व में पुलिस उपनिरीक्षक विकास चव्हाण, पुलिस हवालदार प्रेमानंद नंदेश्वर, पुलिस कर्मी निशिकांत अलोने, गणेश वाकडोपवार ने की।
स्थानीय अपराध शाखा के दस्ते ने सिरोंचा तहसील के जाफ्राबाद में छापामार कार्रवाई कर 14 लाख से अधिक रुपयों की विदेशी शराब जब्त की है। इस दौरान पुलिस ने छापा मारकर एक घर की तलाशी लेते समय आरोपी संदीप देवाजी दुर्गम घटनास्थल से फरार हो गया।
यह भी पढ़ें:- फडणवीस बनेंगे भाजपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष! मुख्यमंत्री ने बता दी सच्चाई
इस दौरान पुलिस ने आरोपी के खिलाफ बामणी के पुलिस थाने में मामला दर्ज करते हुए उसकी खोजबीन करने में जुटी है। मामले की आगे की जांच बामणी उपपुलिस थाने की पुलिस उपनिरीक्षक शाहु दंडे कर रहे है।
गड़चिरोली जिले में शराबबंदी होने के बावजूद अवैध रूप से चोरी-छिपे शराब की बिक्री व तस्करी की जाती है। जिसके चलते पुलिस अधीक्षक नीलोत्पल ने अवैध शराब बिक्री करने वालों पर नकेल कसने के आदेश दिए है। जिसके तहत स्थानीय अपराध शाखा, गड़चिरोली व पुलिस दल अवैध शराब बिक्री व तस्करी पर अंकुश लगाने की निरंतर कार्रवाई कर रहा है।