आरमोरी. आरमोरी नगर परिषद अंतर्गत आनेवाले प्रभाग क्रमांक 7 निवासी नप की महिला पार्षद किर्ती पत्रे व उसके पति शामिल पत्रे ने अपने घर का गंदा पानी बहने के लिये दुसरे की जगह पर जबरन पाईपलाईन बिछाकर अतिक्रमण किया है.
जिससे महिला पार्षद व उसके पति द्वारा जबरन बिछाए गए पाईपलाईन को हटाकर महिला पार्षद की सदस्यता खारीज करने की मांग अरसोड़ा निवसी जैराम बापुदास जांगले गुरूवार को आयोजित संवाददाता सम्मेलन में की है. वहीं इस मामले संदर्भ में जिलाधिश से लिखित शिकायत करते हुए संबंधितों पर कार्रवाई न होने पर आंदोलन करने की चेतावनी भी जांगले ने दी है.
संवाददाताओं को जांगले बताया कि, वह बाहर गांव गये थे. इसी बीच उनके पड़ोसी पत्रे दम्पंती ने जांगले की मालिकाना जगह पर उनके घर का गंदा पानी बहने के लिये जमीन खोदकर पाईपलाईन बिछाई और अतिक्रमण किया है. इस मामले में नगर परिषद से शिकायत की गई. नगर परिषद द्वारा जांच करने के बाद तीन दिनों की कालावधि में पाईपलाई हटाने की नोटिस पत्रे दम्पंती को दी. लेकिन अब तक पत्रे दम्पंती ने पाईपलाईन को नहीं हटाया है. जिससे महिला पार्षद किर्ती पत्रे व उनके पति के खिलाफ कार्रवाई करने की मांग जांगले ने की है.
आरमोरी नप की महिला पार्षद किर्ती पत्रे का पति शलिक पत्रे ने बताया कि, उन्होंन तुलशीराम अहीरकर नामक पड़ोसी के घर समीपस्थ जगह पर पाईपलाईन बिछाई है. उक्त जमीन और जांगले का कोई संबंध नहीं है. जिसके कारण जांगले द्वारा लगाया गया आरोप पुरी तरह बेबुनियाद होने की बात पत्रे ने कही है.
आरमोरी नगर परिषद के लिपिक राजु कांबले ने बताया कि, उक्त मामले की जांच की गई. और पत्रे को संबंधित जगह पर बिछाई गयी पाईपलाईन हटाने की नोटिस दी गई. जिसके बाद शालिक पत्रे ने पाईपलाईन हटाकर तुलशीराम अहिरकर के घर समीपस्थ बिछाई है. वहीं उक्त पाईपलाईन बिछाने संदर्भ में अहिरकर ने नगर परिषद के पास अनुमति पत्र भी दिया है. जिससे इस मामले का निपटारा हुआ है. ऐसी बात उन्होंने कही.