प्रतीकात्मक तस्वीर (सोर्स: सोशल मीडिया)
Gadchiroli Crime News: गड़चिरोली जिले के अहेरी में वैद्यकीय महाविद्यालय में प्रवेश दिलाने के नाम पर ठगी करने वाला रैकेट सक्रियपाया गया है। इसका शिकार अहेरी निवासी शिक्षक विलास खरवडे और उनके परिवार बने। ठगों ने बेटी के मेडिकल कॉलेज में प्रवेश दिलाने के बहाने दंपत्ति से करीब 25 लाख रुपए ऐंठ लिए।
जानकारी के अनुसार, विलास खरवडे की पुत्री ने वर्ष 2023 में नीट परीक्षा उत्तीर्ण की थी। इसी दौरान जून 2023 में उन्होंने फेसबुक पर दिल्ली की “द विजन कन्सल्टन्सी” का विज्ञापन देखा। संपर्क करने पर एक महिला ने वैद्यकीय प्रवेश के संबंध में जानकारी दी। इसके बाद दिल्ली के सेक्टर 9, द्वारका निवासी अमित कुमार ने विलास खरवडे से संपर्क किया और छत्तीसगढ़ में उनकी बेटी के वैद्यकीय प्रवेश का प्रलोभन दिया।
ठगों ने दस्तावेजों की पूर्ति करवाने के बाद चार चरणों में कुल 25 लाख रुपए ऐंठ लिए। राशि लेने के बाद अमित कुमार ने फोन उठाना बंद कर दिया और किसी भी संवाद से बचने लगा। इससे स्पष्ट हुआ कि यह एक सुनियोजित ठगी रैकेट था।
अंततः जब बेटी का प्रवेश नहीं मिला, तो 19 सितंबर को विलास खरवडे अहेरी पुलिस थाने पहुंचे और मामला दर्ज कराया। पुलिस ने शिकायत के आधार पर दो आरोपियों के खिलाफ ठगी का मामला दर्ज किया है। फिलहाल पुलिस आरोपियों की तलाश और उनकी गतिविधियों की जांच कर रही है।
यह भी पढ़ें:- नासिक को फिलहाल नहीं मिलेगा पालकमंत्री! सिंहस्थ कुंभ के फैसले से CM फडणवीस ने दिए संकेत
अहेरी पुलिस का कहना है कि यह मामला सिर्फ व्यक्तिगत ठगी का नहीं है, बल्कि यह पूरे रैकेट से जुड़ा हुआ है। पुलिस लोगों से अपील कर रही है कि किसी भी वैद्यकीय प्रवेश या अन्य शिक्षा संबंधी प्रस्ताव में तुरंत विश्वास न करें और किसी भी भुगतान से पहले प्रमाणित संस्थाओं की पुष्टि करें।
यह मामला एक बार फिर यह दर्शाता है कि सोशल मीडिया के माध्यम से लोगों को ठगी का शिकार बनाया जा सकता है। पुलिस की चेतावनी और सख्त कार्रवाई से उम्मीद है कि भविष्य में ऐसे मामलों पर रोक लगाई जा सकेगी।