दिशा के पिता सतीश सालियान व आदित्य ठाकरे (सोर्स: सोशल मीडिया)
मुंबई: दिवंगत बॉलीवुड अभिनेता सुशांत सिंह राजपूत और पूर्व मैनेजर दिशा सालियान की मौत के मामले का जिन्न एक बार फिर बोतल से बाहर आ गया है। सीबीआई ने सुशांत सिंह की मौत के मामले में क्लोजर रिपोर्ट दाखिल कर अपनी फाइल बंद कर दी है। लेकिन दिशा सालियान का मामला एक बार फिर तूल पकड़ता जा रहा है। इससे शिवसेना (यूबीटी) के विधायक आदित्य ठाकरे के साथ साथ उनके पिता और पूर्व मुख्यमंत्री उद्धव ठाकरे की मुश्किलें बढ़ती दिख रही है।
इस बीच दिशा के पिता सतीश सालियान ने इस मामले में मुंबई पुलिस को पत्र लिखकर आदित्य ठाकरे समेत कई लोगों पर एफआईआर दर्ज करने की मांग की है। अब सतीश सालियान ने इस मामले में एक और नहीं मांग कर दी है।
एएनआई से बात करते हुए सतीश सालियान ने कहा कि मैंने मुंबई पुलिस अधिकारियों से अपनी बेटी के लिए न्याय की मांग की। साथ ही उन्होंने अपने और अपने वकील के लिए सुरक्षा की भी मांग की है।
उन्होंने कहा कि मैं नार्को टेस्ट के लिए तैयार हूं, लेकिन आदित्य ठाकरे, सूरज पंचोली, डिनो मोरिया का भी नार्को टेस्ट होना चाहिए। सभी आरोपियों का परीक्षण किया जाना चाहिए। वे (एमवीए) 2.5 साल तक सत्ता में थे, उसके बाद, एक एसआईटी लगाई गई, लेकिन उन्होंने कुछ नहीं किया। फिर, मुझे यह कदम उठाना पड़ा।
#WATCH | Disha Salian murder case | Mumbai: Disha Salian’s father Satish Salian says, “I demanded (Mumbai Police officers) justice for my daughter. I also demanded protection,even for my counsel…I am ready for a Narco Test. But there should be Narco Test of Aaditya Thackeray,… pic.twitter.com/KneqiMXMuU
— ANI (@ANI) March 27, 2025
सतीश सालियान ने न्यायपालिका पर भराेसा जताते हुए कहा कि हमें निश्चित रूप से न्याय मिलेगा। मेरी बेटी अपना आधा काम ही कर पाई, मुझे आरोपी को सजा देकर इसे अंतिम रूप देना है। किसी ने मुझ पर दबाव बनाने का प्रयास नहीं किया।
दिशा सालियान के पिता सतीश सालियान ने कहा कि मुंबई की पूर्व मेयर किशोरी पेडनेकर मेरे आवास पर मुझसे मिलने आई थीं। उन्होंने मुझे बताया कि मीडिया मेरी बेटी के बारे में गलत चीजें दिखा रहा है, जो अच्छा नहीं है। उन्होंने कहा कि वे इसे खत्म करने आए हैं।
महाराष्ट्र की अन्य खबरें पढ़ने के लिए इस लिंक पर क्लिक करें
मुझे बताया जा रहा था कि यह आत्महत्या थी और कुछ नहीं। पुलिस ने मुझे बताया कि उनके पास उसके फोन कॉल रिकॉर्ड हैं, वह कहां गई थी और किन लोगों से मिली थी। इसलिए, मुझे इस तरह गुमराह किया गया था, कि कोई झूठ नहीं था, कि यह एक आत्महत्या थी। इसने मेरे दिमाग में यह सब डाल दिया था।