देवेंद्र फडणवीस (फोटो: एक्स@Dev_Fadnavis)
अमरावती. महाराष्ट्र के उप मुख्यमंत्री देवेंद्र फडणवीस शनिवार को अमरावती में विभिन्न कार्यक्रमों में भाग लिया। अमरावती में बीजेपी के अमरावती जिला ग्रामीण सम्मेलन-2024 में उपस्थित पदाधिकारियों एवं कार्यकर्ताओं को संबोधित करने के दौरान उन्होंने कार्यकर्ताओं से छत्रपति शिवाजी महाराज के आशीर्वाद से राज्य में फिर से अपनी सरकार लाने के लिए सड़क पर उतरने का आव्हान किया। साथ ही अच्छे कामों से झूठे लोगों (विरोधियों) को उनकी असली जगह दिखाने को कहा। इस मौके पर डॉ. अनिल बोंडे, प्रताप अडसाद, पूर्व सांसद नवनीत राणा समेत भाजपा पदाधिकारी और कार्यकर्ता मौजूद रहे।
फडणवीस ने कहा कि सड़क पर उतरें, हम सभी सीटें जीत सकते हैं। सिर्फ आपके दिल में जीतने का जज्बा होना चाहिए। महायुति सरकार के काम को जन-जन तक पहुंचाना होगा और झूठे लोगों को उनकी जगह दिखानी होगी। लोकसभा चुनाव में फेक नैरेटिव के कारण हमारे वोट घट गये। विपक्ष जानबूझकर विभाजन के बीज बो रहा है। हमें जातियों में बंटते रहें, यही वास्तविक साजिश है। हिंदू समाज जब विभाजित और कमजोर हुआ तो देश को परतंत्रता की ओर जाना पड़ा। हम किसी जाति-धर्म के खिलाफ नहीं हैं। हम सब एक हैं, लेकिन दुख हुआ, जब हमने हिंदू हृदय सम्राट बालासाहेब ठाकरे के बेटे उद्धव ठाकरे को हरे झंडे की ताल पर नाचते देखा। यदि हम आज नहीं जागे तो समाज का कोई भविष्य नहीं होगा।
‘चांगली कामे लोकांपर्यंत पोहचवून खोट्या लोकांना त्यांची जागा दाखवू!’
भाजपा अमरावती जिल्हा ग्रामीण महाअधिवेशन-2024 मध्ये अमरावती येथे सहभागी झालो. यावेळी उपस्थित पदाधिकारी आणि कार्यकर्त्यांसोबत संवाद साधला.
लोकसभा निवडणुकीत फेक नॅरेटीव्हमुळे आपली मते कमी झाली. विरोधकांकडून… pic.twitter.com/uMEFxHDB6N
— Devendra Fadnavis (@Dev_Fadnavis) August 3, 2024
यह भी पढ़ें: RSS का हिंदुत्व अमित शाह को मंजूर नहीं, सत्ता जिहाद कर रही BJP; उद्धव ठाकरे का तीखा पलटवार
इससे पहले के 5 वर्षों और अभी के 2 वर्षों से विदर्भ हमारी सरकार के एजेंडे में है। पहले संतरे के निर्यात से चंद लोगों को फायदा होता था, लेकिन अब महायुति सरकार ने किसानों को सीधे भुगतान करने का निर्णय लिया है। महायुति सरकार अमरावती में बनने वाले ‘पीएम मित्र’ टेक्सटाइल हब के जरिए 30 हजार युवाओं को रोजगार देने का काम कर रही है। महायुति सरकार ने अमरावती और नागपुर डिवीजन में लगभग 79 सिंचाई परियोजनाएं पूरी की हैं और किसानों के खेतों तक पानी पहुंचाया है। वैनगंगा-नलगंगा और समृद्धि राजमार्ग जैसी 80,000 करोड़ रुपए की नदी-जोड़ परियोजनाओं से विदर्भ का चेहरा बदल रहा है।