(फोटो सोर्स सोशल मीडिया)
पुणे : बाइक सवार के साथ सहयात्री को भी हेलमेट पहनने के आदेश के तहत पुणे शहर पुलिस द्वारा अब जागरूकता अभियान चलाया जायेगा। लोग बाइक चलाते समय हेलमेट का प्रयोग अधिक करें, इसके लिए लोगों को जागरूक किया जायेगा। फिलहाल हेलमेट न पहनने पर लोगों के खिलाफ कोई कार्रवाई नहीं की जाएगी। यह आदेश पुलिस आयुक्त अमितेश कुमार ने गुरुवार को दी। उन्होंने यह भी कहा कि स्थिति की समीक्षा के बाद हम जनवरी से कार्रवाई पर फैसला लेंगे।
सड़कों पर दुपहिया वाहन सवार और सह-यात्रियों (पिलियन राइडर्स) के घायल होने और मौतों की संख्या का आंकड़ा लगातार बढ़ता ही जा रहा है। इस आंकड़े को कम करने के लिए ही यह आदेश जारी किया गया है। इस संबंध में कार्रवाई करने का आदेश राज्य के परिवहन विभाग के अपर पुलिस महानिदेशक ने राज्य के सभी पुलिस आयुक्त और अधीक्षक को दिया है।
आदेश में सह-यात्रियों के खिलाफ कार्रवाई के लिए ‘स्वतंत्र हेड’ के तहत ‘ई-चालान’ मशीनों में बदलाव के आदेश भी दिए गए हैं। लेकिन, बाइक सवार के साथ-साथ पीछे बैठने वाले व्यक्ति के लिए भी हेलमेट अनिवार्य करने के फैसले को लेकर लोगों में नाराजगी देखी जा रही है। इसी के मद्देनजर शहर पुलिस ने जनभावना को ध्यान में रखते हुए फिलहाल दंडात्मक कार्रवाई नहीं करने का रुख अपनाया है। विधायक हेमंत रासने ने इस मुद्दे को लेकर पुलिस आयुक्त से गुरुवार को मुलाकात भी की।
महाराष्ट्र की ताजा खबरों के लिए क्लिक करें
पुणे शहर के पुलिस आयुक्त अमितेश कुमार ने कहा कि सड़क दुर्घटनाओं की लगातार बढ़ती संख्या को देखते हुए हम इस बात पर जोर देते हैं कि नागरिकों को हेलमेट का उपयोग करना चाहिए। उन्होंने कहा कि नागरिकों को दोपहिया वाहन चलाते समय वाहन चालकों के साथ-साथ सह-यात्रियों को भी हेलमेट का उपयोग करने को लेकर जागरुक किया जाएगा। फिलहाल पिलियन राइडर्स पर हेलमेट न पहनने पर सीधे तौर पर कोई कार्रवाई नहीं की जाएगी।