सीएम फडणवीस तिरंगा यात्रा में
मुंबई: भारतीय सेना के शौर्य को सलाम करने के लिए बुधवार को मुख्यमंत्री देवेंद्र फडणवीस के मार्गदर्शन में बीजेपी की तिरंगा यात्रा निकाली गई। इस यात्रा में मुबंईकर सड़कों पर उतर आए। इस मौके पर सीएम फडणवीस ने कहा कि ऑपरेशन सिंदूर ने दिखा दिया कि भारत झुकेगा नहीं।
अगस्त क्रांति मैदान से स्वराज्य भूमि, गिरगांव चौपाटी तक आयोजित रैली को संबोधित करते हुए मुख्यमंत्री ने भारतीय सेना की उपलब्धियों को सलाम किया। रैली में उपमुख्यमंत्री एकनाथ शिंदे, मंत्री मंगल प्रभात लोढ़ा, पंकजा मुंडे, आशीष शेलार, बीजेपी के कार्यकारी अध्यक्ष रविंद्र चव्हाण, विधायक अतुल भातखलकर, संजय उपाध्याय, विधायक प्रवीण दरेकर सहित कई अन्य नेता व हजारों की संख्या में भाजपाई कार्यकर्ता एवं मुंबईकरों ने उपस्थिति दर्ज कराई।
इस दौरान ‘सुन ले बेटा पाकिस्तान, बाप तेरा हिंदुस्तान’ जैसे नारे के साथ अपना संबोधन शुरू करनेवाले मुख्यमंत्री फडणवीस ने भारतीय सैनिकों और ऑपरेशन सिंदूर की जमकर प्रशंसा की। उन्होंने कहा कि हम यहां ‘तिरंगा रैली’ के माध्यम से अपने देश के सैनिकों के प्रति आभार व्यक्त करने के लिए एकत्रित हुए हैं। ऑपरेशन सिंदूर के माध्यम से भारतीय सेना की ताकत पूरी दुनिया ने देखी है। सेना ने दिखा दिया कि हम झुक नहीं सकते, हम झुकेंगे नहीं, हम रुकेंगे नहीं, हम बिकेंगे नहीं, हम थकेंगे नहीं।
बहनों का सिंदूर मिटानेवालों को मिटाया
फडणवीस ने कहा कि पहलगाम में आतंकवादियों ने 27 निर्दोष लोगों उनका धर्म पूछकर मारा था। एक पति को उसकी पत्नी के सामने, एक पिता को उसके बेटे के सामने मार डाला। हमने न सिर्फ भारत बल्कि पूरी दुनिया के इतिहास में ऐसा नरसंहार कभी नहीं देखा है। इसलिए प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने भी कहा था कि वे उसी तरह से जवाब देंगे। हमने ऑपरेशन सिंदूर के जरिए उन्हें सबक सिखाया। हमारी बहनों का सिंदूर मिटाने वालों का हमने नामोनिशान मिटा दिया। भारतीय सैनिकों ने पाकिस्तान में घुसकर आतंकी ठिकानों को नष्ट किया। पाकिस्तान ने सोचा भी नहीं था कि भारतीय सेना उन 9 जगहों तक पहुंच जाएगी, जहां उसने आतंकियों की शरणस्थली बना रखी थी। लेकिन भारतीय सैनिकों ने वहां जाकर आतंकियों और उनके अड्डों को नष्ट कर दिया।
बाप तो बाप होता है
उपमुख्यमंत्री एकनाथ शिंदे ने कहा, इस देश और तिरंगे से प्यार करने वाले सभी लोग देशभक्त हैं। आज की रैली भारतीय सेना की बहादुरी को समर्पित है। यह रैली बहादुरों की बहादुरी का सम्मान करने की रैली है। मैं नरेंद्र मोदी को बधाई देता हूं, जिन्होंने ऑपरेशन सिंदूर शुरू किया और पाकिस्तान को सबक सिखाया। भारत ने आज से पहले किसी भी कार्रवाई पर ऐसा पलटवार नहीं किया था। 26/11 को भी शासकों ने साहस नहीं दिखाया। लेकिन अब मोदी ने यह दिखा दिया कि बाप तो बाप होता है।
21 मई को कांग्रेस की तिरंगा यात्रा
कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष हर्षवर्धन सपकाल ने कहा है कि ‘ऑपरेशन सिंदूर’ में भारतीय जवानों ने अद्वितीय शौर्य का परिचय दिया है। उनके इस शौर्य को सलाम करने और महात्मा गांधी से लेकर पहलगाम आतंकी हमले में बलिदान देने वाले वीरों के प्रति सम्मान व्यक्त करने के लिए कांग्रेस पार्टी ने 21 मई को पूर्व प्रधानमंत्री राजीव गांधी के बलिदान दिवस पर राज्य के सभी जिलों में ‘तिरंगा यात्रा’ निकालने का निर्णय लिया है। सपकाल, बुधवार को तिलक भवन में आयोजित प्रेस कॉन्फ्रेंस में बोल रहे थे।