File Photo
सावली. तहसील के सामदा बुज. परिसर रेत की अवैध यातायात चलने की गुप्त सूचना के आधार पर महसूल विभाग के कर्मचारी पेट्रोलिंग पर गए थे. दौरान रेत की अवैध यातायात करते समय दो ट्रैक्टर पाए गए. परंतु दोनो ट्रैक्टर के चालक व मालिकों ने महसूल कर्मचारीयों से बाचाबाची कर अश्लिल गालीगलौच कर ट्रैक्टर लेकर भाग जाने की घटना मंगलवार की सूबह 8 बजे के दौरान घटी. इस संदर्भ में सावली पुलिस स्टेशन में शिकायत दर्ज कर अपराध दर्ज किया है.
तहसील से सटकर वैनगंगा का बडा पात्र है. शासन ने अबतक किसी भी प्रकार के रेती घाटों की निलामी नही की. इसका लाभ उठाकर वैनगंगा के कई घाट से बडे पैमाने पर रेती की तस्करी की जा रही है. इस संदर्भ में सावली के तहसीलदार के आदेश पर तलाशी योगश सागुलले व मंडल अधिकारी पुरूषोत्तम कावले ने मंगलवार की सुबह सामदा बु. के दागोबा रेती घाटपर धडक दी.
वहां सामदा बुज. के रवी भांडेकर व तिरूपती कुकडे का ट्रैक्टर ने रेती की अवैध यातायात करता हुवा पाया गया. उन्हे रोककर पुछताछ करते समय ट्रैक्टरमालिक व चालकों ने दोनो कर्मचारीयों से बाचाबाची कर अश्लिल गालीगलौच कर जबरदस्ती से ट्रैक्टर ले गए. सावली के तहसीलदार परिक्षित पाटील की सूचना अनुसार दोनो कर्मचारीयों ने सावली पुलिस स्टेशन में शिकायत की है. मामले में दोनो आरोपी फरार हुवे है. आगे की जांच सावली के थानेदार आशिष बोरकर कर रहे है.