गढ़बोरी में तेंदुए को वन विभाग ने पकड़ा (सौजन्यः सोशल मीडिया)
Sindewahi: सिंदेवाही तहसील के गडबोरी गांव में गुरुवार (18 सितंबर) की रात गाँव के ही 8 वर्षीय प्रशिल बबन मानकर को घर के आंगन से ही तेंदुआ उठा ले गया था। इस दर्दनाक घटना से पूरे गांव में शोक की लहर दौड़ गई है और लोगों में गहरी दहशत और आक्रोश की स्थिति हो गई थी। जिस कारण शव मिलने के बाद में भी गांव में दोपहर तक तनाव की स्थिति निर्माण हो गई थी। जिस वजह से पुलिस को विशेष दंगा निरोधक पथक बुलाकर पुर गांव को छावनी के स्वरूप में बदलना पड़ा था।
इस घटना के बाद वन विभाग पूरी तरह से हरकत में आ गया और जगह-जगह पर ट्रैप कैमरे और पिंजरे लगाए गए थे उसी के चलते कल रात 11:45 को एक तेंदुआ पिंजरे में आने से उसे पकड़ने में सफलता हासिल हुई।
इस परिसर में कोई और दुर्घटना ना घटे इसके लिए वन विभाग पूरी तरह से सतर्क है। फिर भी ग्रामीणों द्वारा सावधानियां बरतने की जरूरत है।
ग्राम पंचायत, वन समिति,और ग्राम निवासियों द्वारा परिवार के बच्चों और गांव की जिम्मेदारी लेते हुए गांव के लोगों की सुरक्षा हेतु, वन विभाग, और प्रशासन को साथ देकर श्रमदान करके जब तक संपूर्ण गांव परिसर में स्थित झाड़ियां के जंगल को साफ नहीं किया जाता, तब तक गांव के लोगों पर जंगली जानवरों के हमले की आशंका को नकारा नहीं जा सकता।
ये भी पढ़े: बडे मुर्गा बाजार पर पुलिस का छापा, 46 दोपहिया, 5 चौपहिया समेत 44 लाख 26 हजार 400 का माल जब्त
एक तेंदुए को पकड़े जाने की वजह से लोगों ने थोड़ी राहत की सास ली। फिर भी वन विभाग की संपूर्ण टीम गांव में दिन-रात गश्त कर रही है। कोई अनहोनी ना घटे इसके लिए और बाकी परिसर के तेंदुओं को भी पकड़ने की कोशिश युद्ध स्तर पर वन विभाग द्वारा की जा रही है। वरिष्ठ अधिकारिय डॉ.कुमारस्वामी उपवनसंरक्षक ब्रम्हपुरी के मार्गदर्शन और आदेश पर डॉ।महेश गायकवाड सहाय्यक वनसंरक्षक के नेतृत्व मे सिंदेवाही वन परिक्षेत्र अधिकारी अंजलि सायंकार /बोरावार, राकेश आहुजा के मार्गदर्शन में यह कार्यवाही सिंदेवाही वन परिक्षेत्र के वन कर्मियों द्वारा की गई।