घुग्घुस: नकोडा वासियों ने कंपनी के प्रदूषण के खिलाफ सरपंच के नेतृत्व में कंपनी के गेट के सामने चार घंटे ठिया आंदोलन किया। ग्रामीणों का कहना है कि सीमेंट कारखाने के प्रदूषण के कारण माऊंट कारमेल कान्वेट, सरस्वती विद्यामंदिर के विद्यार्थियों के स्वास्थ्य पर असर हो रहा है। इसलिए कंपनी प्रदूषण बंद करें।
प्रदूषण बंद नहीं किया गया तो ग्रामपंचायत के सरपंच समेत सभी पदाधिकारी इस्तीफा देंगे। इस आंदोलन में महिला एवं पुरूष बडी संख्या में उपस्थित थे। यह सीमेंट कारखाना कई वर्षों से यहां है अचानक सरपंच कैसे प्रदूषण पर नींद खुली इस बात की भी यहां चर्चा थी।