File Photo
बल्लारपुर (सं). बल्लारपुर शहर के पेपरमिल न्यू कालोनी पंडित दीनदयाल वार्ड बांबू डिपो परिसर में अपने शावकों के साथ मादा तेंदूआ नजर आने से यहां नागरिकों में दहशत छायी हुई है. प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार एक मादा तेंदुआ अपने शावकों के साथ परिसर में घूम रही है. शनिवार की शाम 6 बजे के दौरान तेंदुए के दर्शन होने से नागरिकों में दहशत रही. बांस डिपो से सटकर जंगल क्षेत्र है. साथ ही बांस डिपो, पेपर मिल न्यू कालोनी परिसर में होने से यहां के नागरिकों में तेंदुए को लेकर दहशत है. गत चार-पांच दिनों से तेंदुआ अपने परिवार सहित इस परिसर में डेरा डाले हुए है. बांस डिपो परिसर में उसके शावक नजर आ रहे हैं. गत सप्ताह में भिवकुंड परिसर में तेंदुआ अपने शावकों के साथ घूमती नजर आयी.
बल्लारपुर शहर के चारों दिशा से वन्यप्राणियों का खतरा बढ़ गया है. पंडित दीनदयाल उपाध्याय वार्ड, पेपर मिल 7 नंबर गेट परिसर, पॉवरहाऊस, दरगाह परिसर, भिवकुंड नाला परिसर में हिंसक वन्यप्राणियों के दर्शन हो रहे हैं. कोई भी हिंसक प्राणी शहर में ना आए, इसके लिए वनविभाग शीघ्र उपाय योजना करें.
– घनश्याम मुलचंदानी, पूर्व नगराध्यक्ष, नप बल्लारपुर.
जानकारी मिलते ही वनविभाग के पथक ने परिसर में पहुंचकर गश्त बढ़ा दी है. आने वाले समय में वन्यप्राणी निवासी परिसर में ना आये, इसके लिए सुरक्षा फेंसिंग और बढ़ायी जाएगी.
– नरेश भोवरे, वन परिक्षेत्र अधिकारी, बल्लारशाह