इरई डैम (सोर्स: सोशल मीडिया)
Chandrapur Rain News: चंद्रपुर तथा गड़चिरोली जिलों में बुधवार की शाम से तेज बारिश हो रही है, इस बीच मौसम विभाग ने गुरुवार 25 सितंबर को दोनों जिलों में बारिश का ऑरेंज अलर्ट घोषित किया था। इसके चलते गुरुवार को चंद्रपुर के जिलाधिकारी ने जिले की सभीं स्कूलों, कालेजो को छुट्टी घोषित की कर दी।
चंद्रपुर कलेक्टर ने गुरुवार को सुबह 9 बजे यह आदेश जारी करते हुए कहा है कि जिले के जो स्कूल सुबह से खुल गए है, उक्त स्कूलों के विद्यार्थियों को सुबह 11 बजे से पहले छुट्टी देकर घर वापस भेज दें, जिलाधिकारी के आदेश का तत्काल अमल हुआ और स्कूलों और कालेजों से सभी छात्र-छात्राओं को सकुशल उनके घरों की ओर रवाना किया गया। शहर में गुरूवार की दोपहर तक लगातार बारिश हुई।
जिले में हो रही बारिश के कारण चंद्रपुर शहर के समीप बने इरई डैम में जलस्तर में तेजी से इजाफा हो रहा है, ताप बिजलीघर प्रशासन ने इस डैम के 1, 4 और 7 नंबर के दरवाजे 0.50 मीटर से सुबह 10 बजे खोले गए उसी समय बाकी दरवाजे 0.25 मीटर खोले गए है।
डैम से 6375 क्यूसिक पानी छोड़ा जा रहा है जिससे शहर के पास से गुजरने वाली इराई नदी में पानी का बहाव बढ़ने की संभावना व्यक्त की जा रही है। सितंबर महीना बीतने को है लैकिन मानसून थमने का नाम नहीं ले रहा है।
मौसम विभाग ने एक बार फिर अगले 4 दिन पूरे विदर्भ में जोरदार बारिश और बिजली गिरने की घटना को लेकर चेताया है। मौसम विभाग के अनुसार 24 से 26 सितंबर के बीच विदर्भ के कुछ स्थानों पर मूसलाधार तो कुछ स्थानों पर अतिमूसलाधार बारिश हो सकती है। इसके अलावा मेघगर्जना, बिजली कडकडाहट और 40-50 किमी प्रतिघंटे के रफ्तार से हवाएं चल सकती है।
मौसम विभाग की चेतावनी के बीच गुरुवार को शहर समेत जिले के कई हिस्सों में जोरदार बारिश का नजारा देखने को मिला। दोपहर के समय शहर में हलकी बारिश हुई वही शाम 7 बजे के बाद बादलों की गर्जना के साथ मूसलाधार बारिश होने से जनजीवन पर इसका असर पड़ा है। जिले में कई स्थानों पर बुधवार की देर रात से गुरुवार की दोपहर तक निरंतर बारिश हुई।
यह भी पढ़ें:- कर्नल बने पुरोहित…मालेगांव ब्लास्ट केस में बरी होने के बाद सेना ने दिया प्रमोशन, 9 साल काटी जेल
पिछले कुछ दिनों से जिले और अन्य जगहों पर बारिश की तीव्रता बढ़ गई है। ऐसे में सीएसटीपीएस प्रशासन ने पद्मापुर, किटाली, मासाला, पडोली, यशवंतनगर, दाताला, आरवट, नांदगांव पोडे, भटाली, वडोली, चिचेली, कढोली, पायली, विचोड़ा, खैरगांव, दसुरला, विचोदा बुजुर्ग, आंभोरा, लखमापुर, कोसरा, खुटाला हडस्ती चारवत, कवठी, चेक तिरवंजा, देवाडा, चोराला, हिंगनाला, चिंचोली, मिनगांव, वडगांव, चंद्रपुर, माना और इराई में नदी के किनारे रहने वाले सभी नागरिकों को चेतावनी जारी की है। नागरिकों से नदी क्षेत्र से दूर रहने की अपील की गई है।
चंद्रपुर जिले में पिछले 24 घंटे में चंद्रपुर में 33.1 मिमी, मूल में 29.7 मिमी, गोंडपिपरी में 17.4 मिमी, वरोरा में 17.3 मिमी, भद्रावती में 22.8 मिमी, चिमूर में 18 मिमी, ब्रम्हपुरी में 45.2 मिमी, नागभीड़ में 34.8 मिमी, सिंदेवाही में 45.6 मिमी, राजुरा 16.6 मिमी, कोरपना में 16.8 मिमी, सावली में 37.4 मिमी, बल्लारपुर में 45.8 मिमी, पोंभूर्णा 42.6 मिमी, जिवती 18.9 मिमी कुल 28.1 मिमी बारिश दर्ज की गई।