बैंक ऑफ महाराष्ट्र का एटीएम (फोटो नवभारत)
Theft At Bank of Maharashtra ATM: चंद्रपुर जिले के घुग्घुस पुलिस स्टेशन अंतर्गत आने वाले पांढरकवड़ा गांव में रविवार (14 सितंबर) रात को अज्ञात चोरों ने बैंक ऑफ महाराष्ट्र के एटीएम को निशाना बनाकर उसमें रखी नकदी पर हाथ साफ कर दिया। घटना सोमवार (15 सितंबर) तड़के तब सामने आई, जब ग्रामीणों ने मशीन को टूटा हुआ देखा और तुरंत पुलिस को सूचना दी।
पांढरकवड़ा गांव घुग्घुस से करीब पांच किलोमीटर की दूरी पर चंद्रपुर मार्ग पर स्थित है। यहां मुख्य सड़क किनारे एटीएम मशीन स्थापित थी। ग्रामीणों ने बताया कि इससे पहले भी इसी मशीन को चोर निशाना बना चुके हैं और लाखों रुपये की चोरी हो चुकी है। इस बार भी चोरों ने मशीन फोड़कर दस लाख रुपये से अधिक की नकदी ले उड़े।
यह भी पढ़ें:- आयकर रिटर्न के अंतिम दिन सर्वर ठप, टैक्सपेयर्स ने सोशल मीडिया पर लिखा RIP, बढ़ी तारीख
गांव के नागरिकों ने बैंक प्रशासन की लापरवाही पर नाराजगी जताई। उन्होंने कहा कि बार-बार चोरी की घटनाओं के बावजूद एटीएम पर सुरक्षा गार्ड तैनात नहीं किया गया। नागरिकों का आरोप है कि सुरक्षा के अभाव में चोरों के हौसले बुलंद हो रहे हैं और इस वजह से ऐसी घटनाएं लगातार सामने आ रही हैं।
सूचना मिलते ही घुग्घुस पुलिस मौके पर पहुंची और पंचनामा कर जांच शुरू की। पुलिस ने आसपास के सीसीटीवी फुटेज खंगालने का काम शुरू कर दिया है और चोरों की तलाश के लिए विशेष टीम गठित की गई है। पुलिस का कहना है कि आरोपियों को जल्द गिरफ्तार कर मामले का खुलासा किया जाएगा।