(फोटो सोर्स सोशल मीडिया)
मुंबई : मध्य रेल ने महापरिनिर्वाण दिवस के अवसर पर मुंबई आने वाले अनुयायियों की यात्रा को सुविधाजनक बनाने के लिए कई सारी तैयारियां की है। बता दें कि 6 दिसंबर को राज्य और देश भर से बाबासाहेब के लाखों अनुयायी उन्हें दादर स्थित चैत्य भूमि पर श्रद्धांजलि अर्पित करने पहुंचते हैं। इस दौरान लोगों की भारी भीड़ के कारण भगदड़ की स्थिति से बचने के लिए मध्य रेल ने खास तैयारियां की हैं।
महापरिनिर्वाण दिवस के अवसर पर यात्रियों की उमड़ने वाली भीड़ को लेकर मध्य रेलवे 4 दिसंबर यानी आज से 8 दिसंबर तक के बीच 16 मेल एक्सप्रेस चला रहा है। इसके साथ ही 5 और 6 दिसंबर की मध्य रात्रि सबर्बन लाइन पर 12 एक्स्ट्रा लोकल ट्रेन चलाने की भी योजना बनाई गई है। हालांकि इस योजना में सबसे महत्वपूर्ण भूमिका टीसी, आरपीएफ और जीआरपी निभाएंगे।
यात्रियों की सुविधा के लिए दादर, सीएसएमटी और कल्याण में टिकट चेकिंग स्टाफ, आरपीएफ और जीआरपी द्वारा चौबीसों घंटे संचालित होने वाला हेल्प डेस्क खोला जाएगा। इसके साथ ही किसी भी तरह की अप्रिय घटना से बचने के लिए और भीड़ को नियंत्रित करने के लिए कुल 675 टिकट जांच कर्मचारी भी तैनात किए गए हैं। कर्मचारियों की तैनाती के अलावा 2 शिफ्टों में काम करने वाले अतिरिक्त 190 आरपीएफ और 330 जीआरपी कर्मियों को तैनात किया जाएगा। साथ ही अनारक्षित टिकट जारी करने के लिए चैत्य भूमि पर दो यूटीएस-सह-पूछताछ काउंटर खोले जाएंगे।
दादर में सेंट्रल और वेस्टर्न लाइन के बीच उपलब्ध जगह के पास और सीएसएमटी में प्लेटफार्म नंबर 7 और 8 के बीच होल्डिंग एरिया बनाया गया है। भीड़ प्रबंधन के लिए दादर में अलग से प्रवेश और निकास की योजना भी बनाई जाएगी। दादर में भीड़ के सुचारू आवागमन के लिए मध्य पुल और बीएमसी पुल पर बैरिकेडिंग की गई है।