बुलढाणा नगर परिषद (सोर्स: सोशल मीडिया)
Buldhana Municipal Election Results : बुलढाना जिले की 11 नगर परिषदों के चुनाव परिणाम घोषित हो गए हैं। भाजपा ने चार नगर परिषदों पर कब्जा जमाया, कांग्रेस ने तीन, जबकि एनसीपी और शिवसेना ने एक-एक नगर परिषद जीती। इन चुनावों में कड़ा मुकाबला देखने को मिला और सभी विधायकों की राजनीतिक प्रतिष्ठा दांव पर लगी रही।
भाजपा ने चिखली, खामगांव, नंदुरा और जलगांव जामोद नगर परिषदों में जीत दर्ज की। चिखली में भाजपा समर्थक पंडितराव देशमुख मेयर बने, खामगांव में श्रम मंत्री आकाश फुंडकर की साली अपर्णा फुंडकर विजयी रहीं। जलगांव जामोद में भाजपा के गणेश डांडगे ने जीत हासिल की, जबकि नंदुरा में भी भाजपा ने सफलता पाई।
कांग्रेस ने लोनार, शेगांव और मलकापुर नगर परिषदों में जीत दर्ज की। लोनार में मीरा मापारी मेयर बनीं, मलकापुर में अतीकुर जवारीवाले विजयी रहे और शेगांव में प्रकाश शेगोकर ने जीत हासिल की। यह कांग्रेस के लिए बड़ी उपलब्धि रही क्योंकि जिले में कांग्रेस का कोई विधायक नहीं है।
एनसीपी (शरद पवार गुट) के सौरभ तायडे सिंदखेडराजा के मेयर बने, जबकि एनसीपी (अजित पवार गुट) की माधुरी शिप्पाने ने देउलगांव राजा में जीत दर्ज की। शिवसेना शिंदे गुट के विधायक संजय गायकवाड़ की पत्नी पूजा गायकवाड़ बुलढाना नगर परिषद की मेयर चुनी गईं।
यह भी पढ़ें:- पुणे के खंडोबा मंदिर परिसर में भीषण हादसा; गुलाल उड़ाते ही लगी आग, 2 पार्षद समेत 16 झुलसे- Video
केंद्रीय राज्य मंत्री प्रतापराव जाधव को मेहकर और लोनार में हार का सामना करना पड़ा। मेहकर में शिवसेना उभाठा के किशोर गरोले विजयी रहे। वहीं भाजपा विधायक चैनसुख संचेती को मलकापुर में कांग्रेस की जीत से बड़ा झटका लगा।
इन चुनावों में महिला उम्मीदवारों ने महत्वपूर्ण जीत दर्ज की। अपर्णा फुंडकर, मीरा मापारी, पूजा गायकवाड़ और माधुरी शिप्पाने जैसी महिला नेताओं की सफलता ने बुलढाना जिले की राजनीति में महिला नेतृत्व को मजबूती दी है।