File Photo
अकोला. अकोट तहसील के ग्राम देउलगांव में खेती के विवाद को लेकर व्यक्ति ने अपने भाई की हत्या करने की जानकारी सामने आई है. प्राप्त जानकारी के अनुसार देउलगांव के ज्ञानेश्वर गहले अपने खेत में छिड़काव कर रहे थे, तभी उनके बड़े भाई सुरेश गहले और उनके बेटे शुभम ने ज्ञानेश्वर को लोहे के पाइप और कुल्हाड़ी से पीटकर गंभीर रूप से घायल कर दिया था.
ज्ञानेश्वर गहले की इलाज के दौरान मौत हो गई. उनके पिता के पास चार एकड़ जमीन थी. खेत के हिस्से के बंटवारे को लेकर दोनों भाइयों के बीच लंबे समय से विवाद चल रहा था. इस बीच रविवार की दोपहर जब ज्ञानेश्वर खेत में छिड़काव कर रहा था, तभी उसका बड़ा भाई और भतीजा खेत में गए और ज्ञानेश्वर को लोहे के पाइप तथा कुल्हाड़ी से घायल कर दिया और मौके से फरार हो गए.
घटना का पता चलते ही परिजन ज्ञानेश्वर को आगे के इलाज के लिए अस्पताल ले गए. मृतक की पत्नी अर्चना गहले ने अकोट ग्रामीण पुलिस थाने में शिकायत दर्ज कराई है. मामले की जांच पुलिस अधीक्षक संदीप घुगे, एसडीपीओ रितू खोकर, सहायक पुलिस अधीक्षक तथा थानेदार सूरज गुंजाल अकोट ग्रामीण के मार्गदर्शन में पुलिस निरीक्षक विजय पंचबुद्धे, पुलिस उप निरीक्षक विष्णु बोड़खे पुलिस कर्मी वासुदेवराव ठोसरे, उमेश सोलंके, योगेश जउलकर, सुनील वैराले, शैलेश जाधव, गोपाल जाधव, भास्कर सांगले, हरीश सोनवणे, अजय माहोरे कर रहे हैं.