उद्धव का मोदी-शाह पर हमला
मुंबई: महानगरपालिका (मनपा) चुनाव की पृष्ठभूमि में उन्होंने रविवार को शिवसेना भवन में मुंबई के शाखा प्रमुखों की बैठक ली। बैठक में उद्धव ने शाखा प्रमुखों के क्षेत्र की समस्याओं की समीक्षा करने के साथ-साथ चुनावी रणनीति पर मंथन भी किया। बैठक में शाखा प्रमुखों से भावनात्मक अपील करते हुए उन्होंने कहा कि बीजेपी और उसके दो व्यापारी मुंबई मनपा पर कब्जा करना चाहते हैं। लेकिन उद्धव ठाकरे उनके रास्ते की रुकावट हैं। इसलिए वे मुझे और मेरी पार्टी को खत्म करके मनपा पर कब्जा करना चाहते हैं।
उद्धव ने कहा कि यह मुंबई, हमारी मां है। इसे बिकने नहीं देना है। संयुक्त महाराष्ट्र के संघर्ष के दौरान 105 शहीदों की शहादत के बाद मुंबई हमें मिली। मुंबई मनपा चुनाव जीतने के लिए तैयारियों में जुटने का निर्देश देते हुए उन्होंने कहा है कि इसे मुंबई के व्यापारियों के हाथों में नहीं जाने देना।
वार्ड गठन के आदेश जारी होने के बाद सभी राजनीतिक दलों के साथ उद्धव ने भी कमर कस कर चुनावी तैयारियों में जुट गए हैं। उन्होंने सभी शाखा प्रमुखों की एक महत्वपूर्ण बैठक शिवसेना भवन में बुलाई और उनसे लोगों के बीच जाकर मतदाताओं से अपील करने तथा महायुति एवं अपनी पार्टी की सरकार के दौरान किए गए कामों की जानकारी देने को कहा। उन्होंने कहा कि हमारे शासनकाल में मुंबईकरों को पानी, स्वास्थ्य, शिक्षा, सफाई, परिवहन जैसी सुविधाएं मुहैया कराई गईं हैं। मुंबईकरों के लिए कोस्टल रोड जैसी महत्वपूर्ण परियोजनाएं मुहैया कराई गईं हैं। इसकी जानकारी लोगों को दें।
विधानसभा की ‘वो’ गलती सुधारें
बैठक में उद्धव ठाकरे ने शाखा प्रमुखों को विधानसभा चुनाव में हुई गलती को सुधारने के निर्देश दिए। उन्होंने कहा कि विधानसभा चुनाव में मतदाता सूचियों में भारी गड़बड़ी हुई थी। विपक्ष यह मुद्दा उठा रहा है कि इस बदलाव के कारण मतदाताओं की संख्या में काफी वृद्धि हुई है। उन्होंने शिवसैनिकों को इन सभी मतदाता सूचियों की जांच करने का आदेश दिया है।
300 परिवारों से संपर्क का लक्ष्य
उद्धव ने शाखा प्रमुखों के साथ-साथ उप शाखा प्रमुखों और गट प्रमुखों को अपने-अपने वार्डों में बूथ प्रमुखों, वार्ड प्रमुखों, उप-मंडल प्रमुखों और मंडल प्रमुखों के साथ बैठक करने और जनसंपर्क का काम तुरंत काम शुरू करने को कहा। उन्होंने आदेश दिया कि प्रत्येक शाखा अब से मतदाता सूची में कम से कम 300 घरों से संपर्क बनाए और उप-शाखा प्रमुख उनकी पहली जिम्मेदारी लें। उद्धव ने हर गली-मोहल्ले में जाकर मतदाता सूची की जांच करने के निर्देश दिए। सभी पदाधिकारी शाखा प्रमुखों के साथ सामूहिक रूप से एक टीम के रूप में काम करें।