(फाइल फोटो)
मीरा भायन्दर : 145 मीरा-भायन्दर विधानसभा सीट पर महायुति से टिकट की अटकलों पर नामांकन भरने के अंतिम दिन आज विराम लग गया। मंगलवार की सुबह बीजेपी ने इस सीट से नरेंद्र मेहता के नाम की अधिकृत घोषणा कर दी। इस पर प्रतिक्रिया देते हुए गीता जैन ने बीजेपी पर वादा खिलाफी का आरोप लगाते हुए दुख जताया और इस सीट से निर्दलीय चुनाव लड़ने का ऐलान किया।
इस घटनाक्रम पर प्रतिक्रिया देते हुए उन्होंने कहा, ”यह जनता का चुनाव है, जनता खुद अपने लिए मतदान करेगी और इस बार भी इतिहास दोहराएगी।” उन्होंने कहा कि सीएम एकनाथ शिंदे ने उन्हें महायुति से टिकट दिलाने के लिए बहुत प्रयास किए और डीसीएम देवेंद्र फडणवीस ने भी उन्हें आश्वासन दिया था, लेकिन अंतिम समय में उनका निर्णय बदल गया। इसे लेकर उन्होंने दुख जताया।
वहीं, महायुति से बीजेपी का टिकट मिलने पर नरेंद्र मेहता ने खुशी जताई और इसके लिए सीएम शिंदे, डीसीएम फडणवीस और अजीत पवार का आभार जताया। मेहता ने कहा कि वे पिछला चुनाव हारने के दिन से ही संगठन को मजबूत करने और बढ़ाने के कार्य में जुट गए थे। इसके इनाम के रूप में ही बीजेपी ने उन्हें टिकट दिया है। उन्होंने कहा कि इससे बीजेपी के सभी पदाधिकारी और कार्यकर्ताओं में खुशी तथा उत्साह का वातावरण है।
इसके साथ ही पिछले चुनाव में हुई हार को लेकर मेहता ने कहा कि उनकी हार का कारण उनके खिलाफ किया गया दुष्प्रचार और महायुति का सहयोग नहीं मिलना रहा। उन्होंने बताया कि इस बार महायुति के सभी नेताओं ने सहयोग करने का वादा किया है और विरोधियों के पास उनके खिलाफ दुष्प्रचार करने के लिए अब कुछ नहीं बचा है।
राज्य की 288 सदस्यीय विधानसभा के लिए महाराष्ट्र राज्य में चुनाव 20 नवंबर को होने जा रहे हैं। मतदान के 2 दिन बाद मतगणना होगी। वहीं नामांकन पत्र दाखिल करने की आज अंतिम तारीख थी। आज मंगलवार दोपहर तीन बजे तक नामांकन स्वीकार किए गए।