बाज़ार में दिवाली की छाने लगी रौनक (सौजन्यः सोशल मीडिया)
Bhandara News: दिवाली का त्योहार अब सिर्फ सात दिन दूर है और जिले भर के बाजारें रोशनी, रंग और खुशियों से जगमगा उठे हैं। भंडारा के गांधी चौक, बड़ा बाजार और पोस्ट ऑफिस चौक में सुबह से ही खरीददारों की भीड़ उमड़ रही है। दुकानदारों ने अपने प्रतिष्ठानों को आकर्षक रोशनी और सजावट से सजा दिया है। साथ ही विशेष छूट और ऑफर्स के जरिए ग्राहकों को लुभाने की स्पर्धा सुरू है। कपड़े, गृहसजावट और इलेक्ट्रॉनिक वस्तुओं की दुकानों पर खासा उत्साह देखा जा रहा है।
इस वर्ष सरकार की ओर से वस्तु एवं सेवा कर में की गई कटौती का सीधा असर बाजार पर देखने को मिल रहा है। घरेलू उपयोग की वस्तुओं पर जीएसटी दर 18% से घटाकर 12% कर दी गई है, जिससे फर्नीचर, सजावटी लाइट, परदे और किचन आइटम की कीमतों में उल्लेखनीय कमी आई है।किराना व्यापारी ऋषभ भुरावत ने बताया, कि दिवाली से पहले का समय हमेशा व्यस्त रहता है, लेकिन इस बार जीएसटी कटौती के चलते ग्राहकों की संख्या में खासा इजाफा हुआ है।
शक्कर, घी, सूखे मेवे, बेसन और तेल जैसी वस्तुओं की मांग बढ़ गई है। रेडीमेड कपड़ा विक्रेता अनिल गोदवानी के अनुसार, इस बार कपड़ा बाजार पूरी तरह चमक उठा है। साड़ी, कुर्ता-पायजामा, ड्रेस मटेरियल और नए फैब्रिक डिजाइनों की बिक्री में इजाफा हुआ है। महिलाओं में ट्रेंडिंग फैशन को लेकर उत्साह देखा जा रहा है। उन्होंने कहा कि ऑनलाइन और मॉल संस्कृति से कुछ असर जरूर पड़ा है, लेकिन जीएसटी कटौती ने ग्राहकों को फिर बाजार की ओर आकर्षित किया है।इलेक्ट्रॉनिक वस्तुओं की दुकानों पर भी खरीददारी में उछाल देखा जा रहा है।
एलईडी लाइट्स, मिक्सर, माइक्रोवेव, टीवी, मोबाइल और रेफ्रिजरेटर पर आकर्षक ऑफर दिए जा रहे हैं। व्यापारी अतुल तिडके ने बताया, जीएसटी में कमी के चलते वस्तुओं की कीमतों में 5 से 10 प्रतिशत तक गिरावट आई है। इसके साथ ही उत्सव सवलतों से ग्राहकों की संख्या बढ़ी है।महिलाओं में इस बार गृहसजावट को लेकर खास उत्साह देखा जा रहा है। रंगीन परदे, कालीन, रंगोली सामग्री, तोरण और मिट्टी के दीयों की दुकानों पर भारी भीड़ है।
ग्राहक कल्पना बांडेबुचे ने बताया,दिवाली प्रकाश का त्योहार है, इसलिए घर की सजावट मुख्य आकर्षण होती है। इस बार सजावटी वस्तुएं सस्ती होने से ज्यादा सामान खरीद पाए हैं। एक अन्य ग्राहक प्रिया ठाकुर ने कहा, कपड़ा और किराना बाजार में इस बार खास चहल-पहल है। दुकानदार भी ग्राहकों के प्रति बेहद सौहार्दपूर्ण हैं। ऑनलाइन ऑर्डर पर भी छूट मिलने से खरीददारी और आसान हो गई है।
ये भी पढ़े: महाराष्ट्र में बारिश का जोर कम हुआ, कोंकण समेत मुंबई-ठाणे के लिए क्या है मौसम का पूर्वानुमान?
मिठाई, फटाके और गिफ्ट आइटम की दुकानों पर भी जोरदार बिक्री हो रही है। मिठाई विक्रेताओं ने शुद्धता पर ध्यान देते हुए शुगर-फ्री और ड्रायफ्रूट से बनी नई श्रेणियां बाजार में उतारी हैं। वहीं, फटाकों की बिक्री में इस बार पर्यावरण अनुकूल उत्पादों की अधिक मांग है।
बाजार में दिवाली का माहौल पूरी तरह परवान पर है। व्यापारी इस त्योहारी सीजन को अवसर के रूप में देख रहे हैं और ग्राहकों की सुविधा के लिए नई सेवाएं दे रहे हैं। जीएसटी कटौती, आकर्षक ऑफर्स और आधुनिक खरीददारी पद्धतियों के संगम ने इस साल की दिवाली को नई दिशा दी है। दिवाली सिर्फ खरीददारी का पर्व नहीं, बल्कि एकता, आनंद और नवसृजन का प्रतीक बनकर उभर रही है। बाजार की जगमगाहट समाज के आर्थिक चेतना को दर्शा रही है और व्यापारी-ग्राहक संबंधों को नई मजबूती दे रही है।