भंडारा न्यूज
Bhandara Police Performance 2025: भंडारा जिला पुलिस अधीक्षक नुरुल हसन के सख्त, अनुशासित और निर्णायक नेतृत्व में भंडारा पुलिस ने वर्ष 2025 में अपराध जगत की कमर तोड़ दी है। पुलिस की आक्रामक रणनीति और ज़ीरो टॉलरेंस नीति के चलते पूरे जिले में अपराधियों में खौफ का माहौल है। वर्ष 2024 की तुलना में 2025 में न केवल गंभीर अपराधों में बड़ी गिरावट दर्ज की गई है।
बल्कि अवैध कारोबार करने वालों के खिलाफ रिकॉर्डतोड़ कार्रवाई करते हुए करोड़ों रुपये का माल जब्त किया गया है। जनता के लिए पुलिस की सोच को जमीन पर उतारते हुए भंडारा पुलिस ने कानून व्यवस्था की एक नई और सख्त मिसाल कायम की है।
पुलिस विभाग के आधिकारिक आंकड़ों के अनुसार हत्या जैसे संगीन अपराधों में उल्लेखनीय गिरावट आई है। वर्ष 2023 में जहां 25 हत्या के मामले दर्ज हुए थे, वहीं 2024 में यह संख्या घटकर 13 रह गई। 2025 में हत्या के केवल 10 मामले सामने आए और सबसे बड़ी बात यह रही कि पुलिस ने इन सभी मामलों का सफलतापूर्वक पर्दाफाश किया।
हत्या के प्रयास और गंभीर मारपीट के मामलों में भी तेज गिरावट दर्ज की गई है, जिससे अपराधियों का मनोबल पूरी तरह चकनाचूर हो गया है। अवैध कारोबार के खिलाफ भंडारा पुलिस ने 2025 में अब तक की सख्त कार्रवाई की है। रेत माफिया पर ताबड़तोड़ प्रहार करते हुए 676 मामले दर्ज किए गए और 104 करोड़ 86 लाख 83 हजार 300 रुपये का माल जब्त किया गया।
नशे के कारोबार पर भी पुलिस ने कहर बरपाया और 79 मामलों में 89 लाख 89 हजार 615 रुपये का मादक पदार्थ जब्त किया। शराबबंदी कानून के तहत 2,381 कार्रवाइयां करते हुए 3 करोड़ 65 लाख 79 हजार 854 रुपये का माल जब्त किया गया। वहीं अवैध पशु परिवहन के खिलाफ 52 मामलों में 5 करोड़ 31 लाख 51 हजार 250 रुपये की संपत्ति जब्त की गई।
यह भी पढ़ें – ‘देवदूत’ कहे जाने वाले न्यूरो सर्जन डॉ. पाखमोडे का निधन, CM फडणवीस और नितिन गडकरी ने जताया शोक
गौमांस बिक्री के मामलों में भी 17 लाख 67 हजार 870 रुपये का माल जब्त कर अपराधियों की रीढ़ तोड़ दी गई।आदतन अपराधियों पर नकेल कसने के लिए पुलिस ने सख्त कानूनों का खुलकर इस्तेमाल किया। वर्ष 2025 में 180 अपराधियों को जिला बदर किया गया, जबकि 29 बदमाशों पर एमपीडीए के तहत कार्रवाई की गई।
पदभार संभालने के बाद पुलिस अधीक्षक नुरुल हसन ने अनुशासन, पारदर्शिता और जवाबदेही को सर्वोच्च प्राथमिकता दी। थानों में शिकायत निवारण व्यवस्था को मजबूत किया गया और नागरिकों से सीधा संवाद बढ़ाया गया। साइबर अपराध और युवाओं में बढ़ती नशे की लत के खिलाफ विशेष जागरूकता अभियान भी प्रभावी ढंग से चलाए जा रहे हैं।
कुल मिलाकर वर्ष 2025 भंडारा पुलिस के लिए एक ऐतिहासिक और स्वर्णिम वर्ष बनकर सामने आया है। अपराधियों पर कहर और आम जनता को सुरक्षा का भरोसा यही भंडारा पुलिस की सबसे बड़ी पहचान और उपलब्धि है।
भंडारा जिले को अपराध मुक्त बनाना और आम नागरिक को सुरक्षित वातावरण देना हमारा संकल्प है। अवैध धंधा करने वालों को किसी भी कीमत पर बख्शा नहीं जाएगा।