भंडारा न्यूज
Bhandara News: नगरपरिषद चुनाव प्रक्रिया शुरू होने में बस कुछ घंटे बाकी थे कि रविवार शाम जिलाधिकारी के आदेश से दो अलग-अलग प्रभागों में चुनाव स्थगित कर दिए गए। इस अप्रत्याशित फैसले ने सभी दलों के नगराध्यक्ष और नगरसेवक पद के उम्मीदवारों के उत्साह पर मानो ब्रेक लगा दिया। लेकिन अब उम्मीदवारों ने इस स्थगन को नया मौका मानते हुए प्रचार में अधिक जोश और ताकत झोंक दी है।
भंडारा नगरपरिषद के इन दो प्रभाग नंबर 12 (अ) और 15 (अ) में मतदान 20 दिसंबर को होगा। बता देना आवश्यक है कि 29 नवंबर तक चुनावी माहौल पहले ही चरम पर था। गलियों से लेकर प्रमुख चौक-चौराहों तक रैलियों, सभाओं और जनसंपर्क का शोर गूंज रहा था। लेकिन न्यायालयीन कारणों के चलते हुए स्थगन ने पूरे तंत्र को अचानक रोक दिया।
कई घंटे तक राजनीतिक गलियारे में सन्नाटा पसर गया, समर्थकों का उत्साह भी फीका पड़ता दिखा। मगर अब जैसे ही चुनाव की नई तारीख सामने आई। सभी उम्मीदवार दोबारा पूरी ताकत के साथ मैदान में उतर चुके हैं। घर-घर संपर्क, छोटी बैठकों और गुप्त रणनीतियों के जरिए मतदाताओं को साधना शुरू हो गया है। स्थगित किए गए प्रभागों में उम्मीदवार एक बार फिर अपनी-अपनी टीमों के साथ सक्रिय हो गए हैं।
नगरपरिषद पर अपना वर्चस्व बनाए रखने के लिए शिवसेना (शिंदे) विधायक नरेंद्र भोंडेकर और भाजपा विधायक परिणय फुके ने भी सीधे चुनावी रणनीति पर फोकस बढ़ा दिया है।सत्ता पक्ष अपने विकास कार्यों का बखान करते हुए मतदाताओं को लुभा रहा है, जबकि विपक्ष किसानों, व्यापारियों, युवाओं और अन्य स्थानीय समस्याओं को प्रमुख मुद्दा बनाकर जनसंपर्क कर रहा है। किसकी रणनीति भारी पड़ेगी, इसका जवाब तो नतीजे ही देंगे।
यह भी पढ़ें – साल भर में कुछ नहीं कर पाई महायुति! OBC मोर्चा का तीखा प्रहार, कहा- समस्याएं जस की तस
भंडारा नगर परिषद चुनाव के लिए मतदान 20 दिसंबर को होगा। गिनती और परिणाम की घोषणा दूसरे ही दिन, यानी 21 दिसंबर को की जाएगी। चुनाव प्रक्रिया इस प्रकार आगे बढ़ेगी। न्यायालयीन प्रक्रिया केवल सदस्यपदों को लेकर होने से प्रभागनिहाय उम्मीदवार पहले जैसे ही बने रहेंगे।
नामांकन पत्र वापस लेने की अंतिम तिथि 10 दिसंबर, दोपहर 3 बजे तक है। जरूरत पड़ने पर चुनाव चिन्ह आवंटन 11 दिसंबर को किया जाएगा। स्थगन के बाद फिर से शुरू हुए चुनावी माहौल ने भंडारा में राजनीतिक गर्मी को एक बार फिर तेज कर दिया है। अब सभी उम्मीदवार अंतिम समय तक अधिक से अधिक मतदाताओं को अपने पाले में लाने की जुगत में जुटे हुए हैं।