
मनोज जरांगे के सामने रोतीं संतोष देशमुख की मां (सोर्स: सोशल मीडिया)
Manoj Jarange Meet Santosh Deshmukh Family: बीड जिले के मस्साजोग गांव के सरपंच संतोष देशमुख हत्याकांड को आज एक साल पूरा हो गया है। मराठा कार्यकर्ता मनोज जारंगे पाटिल पीड़ित परिवार को हिम्मत देने मस्साजोग पहुंचे। मुलाकात के दौरान देशमुख की मां और पत्नी फूट-फूट कर रो पड़ीं और सरकार से तुरंत न्याय दिलाने की मांग की।
मराठा कार्यकर्ता मनोज जारंगे पाटिल ने आज दिवंगत संतोष देशमुख की मां से मुलाकात की। इस दौरान संतोष देशमुख की मां जारंगे पाटिल के सामने रो पड़ीं। दिवंगत सरपंच संतोष देशमुख की मां ने सीधे मुख्यमंत्री देवेंद्र फडणवीस से सवाल पूछा कि हमें न्याय कब मिलेगा। उन्होंने रोते हुए पूछा कि फडणवीस सर, मुझे बताएं कि मां और भाई बच्चों के लिए कब तक सांस रोके रहे।
संतोष देशमुख की मां ने यह भी कहा कि बहू मेरे पास है, बच्चों को इधर-उधर भेज दिया, अब मैं क्या करूं? उन्होंने CID की जांच पर भी सवाल उठाते हुए पूछा कि यदि CID है, तो फिर जांच क्यों नहीं हो रही है। उन्होंने पूछा कि आप समय क्यों लगा रहे हैं, क्या सरकार ने तय किया है कि हमें कुछ करना चाहिए। माँ ने सरकार से जवाब देने की मांग की।
संतोष देशमुख की मां ने सरकार से यह अनुरोध किया है कि सरकार को इस बात पर गौर करना होगा कि बच्चों को कहीं रखा गया है। उन्होंने यह भी मांग की कि उनकी बहू (धनू) के साथ कोई हो और परिवार को पुलिस सुरक्षा भी चाहिए। वहीं, सरपंच संतोष देशमुख के भाई धनंजय देशमुख ने भी इस मामले को लेकर मांग की है कि सरपंच देशमुख हत्याकांड पर विधानसभा में बयान दिया जाए। उन्होंने कहा कि हमारा निर्दोष आदमी चला गया है।
यह भी पढ़ें:- 20 करोड़ का चेक, 24 तबादले… IAS तुकाराम मुंढे पर लटकी तलवार! महाराष्ट्र विधानसभा में मचा संग्राम
सरपंच संतोष देशमुख हत्याकांड को एक साल पूरा होने पर आज मस्साजोग में काला दिवस मनाया गया। वहीं, सरपंच संतोष देशमुख के भाई धनंजय देशमुख ने मांग की है कि सरपंच देशमुख हत्याकांड पर विधानसभा में निवेदन दिया जाए कि हर साल 9 दिसंबर को मस्साजोग काला दिन मनाया जाए।






