छत्रपति संभाजी नगर (सौ. सोशल मीडिया )
Chhatrapati Sambhaji Nagar News In Hindi: मराठवाड़ा क्षेत्र में 11 नए अपर तहसील कार्यालय शुरू करने का प्रस्ताव विभागीय आयुक्त प्रशासन ने राज्य सरकार को भेजा है, पर यह प्रस्ताव गत पांच महीनों से मंत्रालय में ही लंबित है।
राजस्व मंत्री चंद्रशेखर बावनकुले ने मार्च में विभागीय आयुक्त को प्रस्ताव तैयार करने के निर्देश दिए थे। इसके अनुसार शहरी क्षेत्रों की आबादी, विधानसभा क्षेत्र, मतदाताओं की संख्या व प्रशासनिक कार्यभार का आकलन कर 11 स्थानों पर अपर तहसील की जरूरत बताई गई थी।
मराठवाड़ा विभाग में 76 तहसीलें हैं, अपर कार्यालयों की संख्या 77 है। वर्ष 2016 में शहर तहसील का विभाजन कन ग्रामीण व अपर तहसील की स्थापना की गई थी। शहर की बढ़ती आबादी कामकाज के दबाव व नागरिकों को समय पर सेवा-सुविधाएं उपलब्ध कराने के उद्देश्य से यह कदम उठाया गया था।
ये भी पढ़ें :- स्थानीय निकाय चुनाव में बढ़ेगी लेडीजों की भागीदारी, 50 प्रतिशत सीटें होगी महिलाओं के लिए आरक्षित
नए तहसील कार्यालयों में कितने गांव, कितने मंडल व पटवारी हो, इस पर चर्चा कर प्रस्ताव तैयार किया गया। प्रस्ताव में कुछ खामियां होने से विभागीय प्रशासन को उन्हें सुधारने के निर्देश मिले थे। यह प्रक्रिया पूरी होने के बावजूद सरकारी स्तर पर अभी तक अंतिम निर्णय नहीं लिया गया है। नांदेड़ जिले में कुल 16 तहसीले हैं। किनवट जैसे दूरदराज इलाके से जिला मुख्यालय तक पहुंचना नागरिकों के लिए कठिन होता है। इस समस्या को देखते हुए वहां एक अतिरिक्त अपर जिलाधिकारी कार्यालय स्थापित करने का प्रस्ताव भी सरकार को भेजा गया है। अब देखना है कि इस पर सरकारी निर्णय होता है कि नहीं।