छत्रपति संभाजी नगर (सौ. सोशल मीडिया )
Chhatrapati Sambhajinagar News In Hindi: शहर के वेदांत नगर इलाके में मंगलवार को एक हृदय विदारक घटना घटी। जब सास के निधन की खबर आई, तो बहू को भी दिल का दौरा पड़ने से मौत हो गई।
मृतक दोनों महिलाएं डॉ। बाबासाहेब आंबेडकर मराठवाड़ा विश्वविद्यालय के पूर्व सुरक्षा अधिकारी सुरेश परदेशी की मां व पत्नी थीं। डॉ बामू के पूर्व सुरक्षा अधिकारी डॉ सुरेश रूपचंद परदेशी वर्तमान में अपनी मां, पत्नी व बच्चों के साथ वेदांतनगर इलाके में रहते हैं।
उनकी मां दिवाली की छुट्टियों में अपने भाई से मिलने नाशिक गई थीं। मंगलवार की दोपहर को जब वह घर पर बैठे थे। तभी दोपहर के करीब 1 बजे उन्हें अपने भाई से अपनी मां रुक्मिणी रूपचंद परदेशी (उम्र 96) के देहांत की खबर मिली। जब वे तुरंत नाशिक के लिए रवाना होने की तैयारी कर रहे थे।
ये भी पढ़ें :- Thane में महिलाओं के लिए जरूरी सूचना, पूरी करें लाडली बहना ई-केवाईसी
उनकी पत्नी विजया सुरेश परदेशी (उम्र 62) को तेज दिल का दौरा पड़ा। उनकी घाटी अस्पताल में पहुंचने से पहले ही मौत हो गई। परिवार ने कहा कि, वे इस सदमे को बर्दाश्त नहीं कर सके, क्योंकि उनका मां और बेटी जैसा गहरा रिश्ता था। रुक्मिणी का अंतिम संस्कार देर रात नाशिक में किया जाएगा।
रुक्मिणी परदेशी के पांच बच्चे, एक बेटी और पोते-पोतियां हैं। विजया परदेशी का अंतिम संस्कार बुधवार दोपहर 3 बजे पुष्पनगरी श्मशान घाट (मध्यवर्ती बस अड्डे के पास) में किया जाएगा। उनके पश्चात पति, दो विवाहित बेटियां, एक बेटा और पोते-पोतियां हैं।