गिरफ्तार आरोपी के साथ साइबर पुलिस (सोर्स: सोशल मीडिया)
Sambhajinagar Cyber Fraud Gang Busted: टेलीग्राम ग्रुप के माध्यम से ऑनलाइन टास्क देने का झांसा देकर आर्थिक ठगी करने वाले गिरोह का छत्रपति संभाजीनगर ग्रामीण साइबर पुलिस ने पर्दाफाश किया है। इस मामले में आरोपी को गिरफ्तार कर उसके बैंक खाते से 5 लाख 71 हजार रुपये की राशि जब्त की गई है। पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार 24 जनवरी 2025 को जिले के बिडकीन के एक शिकायतकर्ता ने साइबर पुलिस थाने में शिकायत दर्ज कराई थी।
शिकायत में बताया गया कि टेलीग्राम ग्रुप पर संपर्क कर टास्क पूरा करने पर दोगुना मुनाफा देने का लालच दिया गया। शुरुआत में थोड़ी रकम देकर भरोसा जीत लिया गया। इसके बाद अलग अलग बैंक खातों में पैसे जमा कराने को कहा गया। आरोपियों ने गोंदिया, मंगलुरु और केरल राज्य के विभिन्न बैंक खातों में रकम जमा कराने को कहा। इस तरह करीब एक महीने की अवधि में शिकायतकर्ता से कुल 29 लाख 25 हजार 005 रुपये की ठगी की गई।
जांच के दौरान पुलिस ने शिकायतकर्ता द्वारा जिन बैंक खातों में रकम ट्रांसफर की गई थी और जिस मोबाइल नंबरों का उपयोग किया गया था इसकी जानकारी संबंधित नोडल अधिकारियों से प्राप्त की। जांच में सामने आया कि ठगी की गई रकम में से 5 लाख 71 हजार रुपए आरोपी आचल नंदलाल शर्मा निवासी गोंदिया के एचडीएफसी बैंक खाते में जमा हुए थे।
यह भी पढ़ें:- विश्व में कैसे बदल रही भारत की प्रतिष्ठा और ताकत, नई छवि को लेकर विदेश मंत्री जयशंकर का बड़ा खुलासा
इसके बाद साइबर पुलिस की एक टीम को गोंदिया भेजा गया, जहां से आरोपी आचल नंदलाल शर्मा को हिरासत में लेकर पूछताछ की गई। जांच में उसके खाते में मौजूद 5 लाख 71 हजार रुपए फ्रीज कर जब्त किए गए। आरोपी को आगे की जांच के लिए पुलिस हिरासत में रखा गया है।