औरंगाबाद: हमेशा आक्रमक राजनीति कर अपनी एक अलग छाप छोड़ने वाले सुहास दाशरथे (Suhas Dashrathe ) की बीजेपी के फ्रेंड्स ऑफ बीजेपी अभियान (Friends of BJP Campaign) के संयोजक पद पर नियुक्ति की गई है। बीजेपी प्रदेश अध्यक्ष चन्द्रशेखर बावनककुले के हाथों उन्हें मुंबई (Mumbai) में स्थित बीजेपी प्रदेश कार्यालय में नियुक्ति पत्र सौंपा गया।
नियुक्ति के बाद सुहास दाशरथे ने बताया कि वर्तमान बीजेपी की ओर से राज्य भर में फ्रेंड्स ऑफ बीजेपी अभियान चलाया जा रहा है। इस अभियान के अंतर्गत मराठवाडा और संपूर्ण राज्य भर में सोशल मीडिया वॉरियर्स तैयार कर उनकी नियुक्ति करने की जिम्मेदारी उन्हें सौंपी गई है।
गौरतलब है कि राज्य के डिप्टी सीएम देवेन्द्र फडणवीस और प्रदेश अध्यक्ष चन्द्रशेखर बावनकुले की संकल्पना से फ्रेंड्स ऑफ बीजेपी अभियान की शुरुआत की गई है। इस माध्यम से राष्ट्र भक्ति से भरे हुए डॉक्टर, वकील, साहितयकार ऐसे उच्च शिक्षित नागरिकों को बीजेपी को लेकर आत्मीयता है, परंतु वे लोग पार्टी के हर दिन के कार्यक्रम में हिस्सा नहीं ले सकते। ऐसे नागरिकों को फ्रेंड्स ऑफ बीजेपी अभियान के तहत पार्टी से जोड़ने का काम किया जाएगा। इस अभियान के माध्यम से दो करोड़ लोगों को जोड़ने का संकल्प बीजेपी ने किया है। गौरतलब है कि सालों तक शिवसेना के सहारे राजनीति में अपनी गहरी छाप छोड़नेवाले सुहास दाशरथे का सभी समुदाय में बेहतर जनसंपर्क है। उसका फायदा भाजपा को फ्रेंड्स ऑफ बीजेपी अभियान के माध्यम से होने के कयास लगाए जा रहे हैं।