ट्रैफिक पुलिस (सौ. सोशल मीडिया )
Chhatrapati Sambhajinagar News In Hindi: शहर में कई वाहन चालक गलत साइड और ट्रिपल सीट वाहन चलाकर यातायात नियमों का उल्लंघन कर रहे हैं।
इससे आए दिन दुर्घटना होने की आशंका को देखते हुए पुलिस आयुक्त प्रवीण पवार ने परिवहन विभाग को एक विशेष अभियान लागू करके कार्रवाई करने का आदेश दिया है।
विशेष अभियान में पुलिस अधिकारी व परिवहन शाखा के कर्मचारियों को नियुक्त कर 521 वाहन चालकों के खिलाफ कार्रवाई कर 4,51,000/- रुपए का जुर्माना लगाया है, तथा 24,900 रुपए का जुर्माना वसूला गया है। परिवहन विभाग ने समय-समय पर पटाखे, साइलेंसर बुलेट, स्कूल बस, रिक्शा आदि जैसे यातायात नियमों का उल्लंघन करने वाले ड्राइवरों के खिलाफ विशेष अभियान लागू किया है।
14 अक्टूबर को 11।00 बजे से 2।00 बजे तक, शहर के मध्य भाग में 05 महत्वपूर्ण स्थानों पर जैसे मोंगा नाका, हाईकोर्ट सिग्नल, बाराभाई ताजिया से पैठण गेट, मिलिट्री मेस, ओएसीस चौक शहर में ऐसे वाहन चालकों के खिलाफ परिवहन विभाग की पांच शाखाओं द्वारा मात्र 3 घंटे के लिए विशेष अभियान चलाया गया है।
ये भी पढ़ें :- Sambhajinagar: Whatsapp Call पर भरोसा भारी पड़ा, पुणे में शेयर बाजार ठगी का खुलासा
यातायात नियमों का उल्लंघन करने वाले वाहन चालकों के खिलाफ कार्रवाई पुलिस आयुक्त प्रवीण पवार, पुलिस उपायुक्त, शर्मिष्ठा चारगे वालावलकर, सहायक पुलिस आयुक्त, यातायात सुभाष भुजंग, पुलिस निरीक्षक अमोल देवकर, शहर यातायात शाखा-1, राजेश यादव, पुलिस निरीक्षक वालूज यातायात शाखा, सिडको यातायात शाखा के सहायक पुलिस निरीक्षक हरेश्वर घुगे, शहर यातायात शाखा-2 के सहायक पुलिस निरीक्षक सुनील कराले, छावनी यातायात शाखा के संभाजी गोरे ने अपने अधीनस्थ अधिकारी व कर्मचारियों के साथ उक्त कार्रवाई की है। सभी यातायात नियमों का पालन करें इसके लिए वाहन मालिकों को ड्राइविंग लाइसेंस, दस्तावेज साथ रखे, लापरवाही से वाहन चलाकर यातायात में बाधा उत्पन्न नहीं करनी चाहिए।