
छत्रपति संभाजी नगर (सौ. सोशल मीडिया )
Kalpana Bhagwat News: वरिष्ठ अधिकारी होने का झूठा आवरण बनाकर घूमने वाली कल्पना भागवत की गिरफ्तारी के बाद मामला बेहद गंभीर मोड़ पर पहुँच गया है। सूत्रों के अनुसार, इस प्रकरण में अब ATS, IB सहित प्रभारी पुलिस आयुक्त वीरेन्द्र मिश्र ने भी जांच की प्राथमिक जानकारी हासिल की है।
शहर के एक पंच सितारा होटल में लंबे समय से ठहरने की जानकारी मिलते ही पुलिस ने अचानक छापा मारा। कमरे की तलाशी में कई बैग, कपड़े, फर्जी दस्तावेज, पहचान पत्र और विभिन्न प्रकार के पास बरामद हुए, जिन्हें देखकर पुलिस भी दंग रह गई।
जांच में सामने आया कि उसके पास कई नामों पर तैयार किए गए फर्जी पहचान पत्र, कुछ अधिकारियों के नाम पर बनाए कागजात, और राजनीतिक कार्यक्रमों में प्रवेश के लिए प्रयुक्त विशेष पास बड़ी संख्या में मिले हैं।
यह सामग्री किस उद्देश्य से जुटाई गई थी, यह अब भी पुलिस के लिए जांच की पहेली बनी हुई है। पुलिस अब उस व्यक्ति की भी तलाश कर रही है जिसने कल्पना को फर्जी IAS प्रमागपत्र तथा आधार कार्ड में छेड़छाड़ कर उपलब्ध कराए। साथ ही उसके अफगानिस्तान में रहने वाले मित्र से भी पूछताछ की तैयारी की जा रही है।
ये भी पढ़ें :- Sambhajinagar में रिक्शा चालान मुहिम, 797 चालान, ₹9.66 लाख जुर्माना व 27 वाहन जब्त
देश के कई नामी नेताओं, केंद्रीय मंत्रियों और वरिष्ठ अधिकारियों के फोन में मिले, जिनमें से कई Al तकनीक से तैयार किए गए होने की पुष्टि जाच में हुई है। उसके फोन में कई VIP और उच्चाधिकारियों के मोबाइल नंबर भी पाप गए हैं पुलिस यह पता लगाने में जुटी है कि इन नंबरों को उसने किस उद्देश्य से इकट्ठा किया, क्या इनका गैर-उपयोग किया गया, और फर्जी पहचान के सहारे वह किन-किन कार्यक्रमों में घुसपैठ कर चुकी है।






