संभाजीनगर में अवैध निर्माण के खिलाफ कार्रवाई (सौ. सोशल मीडिया )
Chhatrapati Sambhajinagar News In Hindi: हाल ही में पैठण गेट परिसर में मामूली विवाद को लेकर एक युवक की नृशंस हत्या के बाद मनपा प्रशासन सतर्क हो गया था। इस घटना के बाद प्रशासन ने क्षेत्र में अतिक्रमण और अनाधिकृत निर्माण हटाने का निर्णय लिया।
इसी के तहत, बुधवार, 19 नवंबर को परिसर के अतिक्रमण धारकों को दिए गए नोटिस की अवधि समाप्त होते ही मनपा की एक टीम ने कड़ी पुलिस सुरक्षा में पैठण गेट स्थित मोबाइल मार्केट को हटाकर सब्जी मंडी जाने वाले रास्ते को साफ कर दिया।
मनपा प्रशासन के आला अधिकारियों ने मंगलवार को पैठण गेट व सब्जी मंडी परिसर का दौरा कर अतिक्रमण धारकों को चेताया था कि वह खुद से अपना सामान हटा ले। कल से अतिक्रमण हटाओ मुहिम शुरु होगी।
प्रशासन ने दिए निर्देश के बाद बुधवार को खोकडपुरा रोड पर मुहिम शुरु कर सडक चौड़ीकरण में बाधित 118 निर्माण कार्य ध्वस्त किए गए। दिन भर में सी दुकानें ध्वस्त कर दी गई। अतिक्रमण विभाग के प्रमुख संतोष वाहुले ने बताया कि सबका ध्यान आकर्षित करने वाले सनी सेंटर में स्थित संपत्ति धारकों के पास निर्माण की अनुमति होने के कारण उन्होंने अदालत में याचिका दायर की है। इसी के चलते उस पर बुलडोजर नहीं चलाया गया।
अतिक्रमण विभाग के प्रमुख संतोष वाहुले के नेतृत्व में मनपा की टीम बुधवार सुबह 10.30 बजे इलाके में दाखिल हुई। पुलिस, नागरिक मित्र दल के पूर्व सैनिकों के साथ साथ दस जेसीबी, दो पोकलेन और दस टिपर की एक बड़ी टुकड़ी के साथ यह कार्रवाई की गई।
कार्रवाई के लिए मनपा व पुलिस के 200 से अधिकारी व कर्मचारी शामिल थे। कार्रवाई के लिए 10 जेसीबी, 2 पोकलेन, 10 टिपर, 2 एम्बुलेंस, 2 कोंडवाडा वाहन, 2 अग्निशमन वाहन, 5 हाइड्रोलिक वाहन शामिल थे। जिस दुकान के सामने युवक की हत्या हुई थी, उसे पहले बुलडोजर से ध्वस्त किया गया।
ये भी पढ़ें :- Maharashtra Nikaay Chunaav: ओबीसी आरक्षण विवाद गहराया, कोर्ट ने नई चुनाव घोषणा पर लगाई रोक
इसके बाद, जेसीबी और पोकलेन की मदद से एक-एक करके आस-पास की सभी दुकानों को ध्वस्त कर दिया गया। मात्र दो घंटे में ही अधिकांश दुकानों का अस्तित्व समाप्त हो गया। पैठण गेट पार्किंग के पास स्थित प्रसिद्ध जूस सेंटर, उसके बगल में स्थित पक्षी बेचने वाली दुकानों के साथ-साथ मोबाइल रिपेयर और बिजली की दुकानों को भी पालिका की कार्रवाई में जमींदोज कर दिया गया। नागरिकों ने अपनी भावना व्यक्त करते हुए कहा कि सब्जी मंडी का रास्ता, जो दुकानों के कारण पूरी तरह से संकरा हो गया था।