
औरंगाबाद. कोरोना संक्रमण को लेकर महाराष्ट्र में औरंगाबाद शहर नए हॉटस्पॉट के रुप में सामने आया है. हर दिन सैकडों संक्रमित मरीज मिलने से परेशान पुलिस प्रशासन ने सुरक्षा के पुख्ता इंतजामात करने के लिए सरकार से रैपिड एक्शन फोर्स की एक टूकडी मांगी थी. यह टूकडी देर शाम औरंगाबाद में दाखिल हुई. फोर्स की टीम ने शहर के हॉटस्पॉट बने कुछ इलाकों में फ्लैग मार्च किया.
बता दे कि शहर में गत 2 दिनों में 150 से अधिक कोरोना संक्रमित पाए गए. प्रशासन द्वारा लॉकडाउन पर सख्ती से अमलीजामा पहनाने के बावजूद मरीजों की संख्या तेजी से बढ़ रही है. इधर, शहर के कई इलाकों में लोग लॉकडाउन का सख्ती से पालन न करने तथा जरुरी साम्रगी खरीदी के लिए दी जा रही छूट में बड़ी संख्या में लोग सड़को पर आने से शहर में कोराना संक्रमितों का आंकड़ा 800 पार कर चुका है. शहर में रविवार तक जारी किए गए सख्त लॉकडाउन में बिना वजह सड़कों पर घूमनेवालों लोगों पर कार्यवाही करने के लिए रैपिड एक्शन फोर्स की टूकडी को बुलाया गया. एक टूकडी शुक्रवार की देर शाम औरंगाबाद में दाखिल हुई. इस टूकडी ने शहर के हॉटस्पॉट बने इलाकों में फ्लैग मार्च किया.
577 वाहन धारकों पर मामले दर्ज
इधर, लॉकडाउन में बिना वजह सड़कों पर घूमनेवाले 963 वाहन धारकों कार्यवाही की गई. इसमें 577 वाहन धारकों पर शहर के अलग-अलग थानों में मामले दर्ज किए गए. इसके अलावा वाहन धारकों से 2 लाख 46 हजार 700 रुपए का जुर्माना भी वसूलने की जानकारी पुलिस आयुक्तालय के अपराध शाखा के एसीपी डॉ. नागनाथ कोडे ने दी. उन्होंने जनता से अपील की कि रविवार की रात 12 बजे तक घर से बाहर ना निकले. बिना वजह जो लोग सड़कों पर घूमते पाएं जाएंगे, उन पर सख्त कानूनी कार्यवाही कर उनके वाहन जप्त किए जाएंगे.






