औरंगाबाद: पाकिस्तान के विदेश मंत्री बिलावल भुट्टो (Pakistan Foreign Minister Bilawal Bhutto) ने भारत के प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी को लेकर शुक्रवार को विवादित बयान दिया था। उनके इस बयान के बाद पूरे देश में पाकिस्तान (Pakistan) के खिलाफ गुस्सा उमड़ा हुआ हैं। बिलावल भुट्टो के बयान से गुस्साएं औरंगाबाद (Aurangabad) के बीजेपी के कार्यकर्तायों ने क्रांति चौक में राज्य के सहकारिता मंत्री अतुल सावे, प्रदेश महासचिव संजय केणेकर और शहर अध्यक्ष शिरीष बोरालकर के नेतृत्व में आंदोलन कर पाकिस्तान मुर्दाबाद के नारे लगाए। साथ ही पाकिस्तान और बिलावल भुट्टो का पुतला फूंका ।
आंदोलन के दरमियान पत्रकारों से बातचीत करते हुए सहकारिता मंत्री अतुल सावे ने कहा कि अमेरिका में पाकिस्तान विदेश मंत्री बिलावल भुट्टो ने देश के प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के खिलाफ जो बयानबाजी की, वह बहुत निंदनीय है। आज पूरे विश्व में प्रधानमंत्री मोदी को काफी इज्जत की नजर से देखा जाता हैं। पीएम मोदी को पूरा विश्व एक अलग नजरिए से देखता हैं। उनके बारे में पाकिस्तान के विदेश मंत्री बिलावल भुट्टो ने जो अपशब्दों का इस्तेमाल किया, उसका विरोध करने के लिए बीजेपी की ओर से यह आंदोलन किया गया। हम यह चाहते है कि भुट्टो और पाकिस्तान जल्द माफी मांगे, वरना बीजेपी की ओर से यह आंदोलन और अधिक कड़ा किया जाएगा। उन्होंने कहा कि भारत में लोकतंत्र काफी मजबूत है। बिलावल भुट्टो पागलों जैसी भाषा कर रहे हैं। विश्व में कहीं भी आतंकवादी हमले हुए है, उसमें पाकिस्तान का कनेक्शन सामने आता हैं।
औरंगाबाद बीजेपी शहर अध्यक्ष शिरीष बोरालकर ने कहा कि बिलावल भुट्टो के बयान के बाद पूरे देश में उनके खिलाफ गुस्सा उमड़ा हुआ है। पीएम मोदी के चाहनेवालों में भुट्टो के बयान से पाकिस्तान के खिलाफ रोष है। आंदोलन के दरमियान पाकिस्तान के खिलाफ जमकर नारेबाजी की गई। वहीं, पीएम मोदी के समर्थन में भी जमकर नारेबाजी की गई। आंदोलन में प्रदेश उपाध्यक्ष बसवराज मंगरुले, प्रवीण घुगे, राहुल लोणीकर, बापू घडामोडे, जालिंदर शेंडगे, राजेश मेहता, राजू शिंदे, कचरु घोडके, अनिल मकरिए, दिलीप थोरात, डॉ. राम बुधवंत, लता दलाल, अमृता पालोदकर, डॉ. उज्जवला दहिफले, दीपक ढाकणे, रामेश्वर भादवे, हाजी दौलत खान पठान, बबन नरवडे, हाफिज शेख, राजगौरव वानखेडे, गोविंद केन्द्रे, सिध्दार्थ सालवे, वर्ष सांलुके, साधना सुरडकर, मनीषा मुंडे, मनीषा बन्साली, दिव्या पाटिल, पूजा सोनवने, रेखा जैसवाल, गिता कापुरे, सुप्रिया चव्हाण, राधा इंगले, मन्सुर पटेल, चन्द्रकांत हिवराले, महेश मालवतकर, गोकुल मलके, पंकज बोराडे आदि उपस्थित थे।