उद्योग मंत्री उदय सामंत (सौ. सोशल मीडिया )
Chhatrapati Sambhaji Nagar News In Hindi: केंद्र और राज्य सरकार मराठवाड़ा के किसानों के साथ मजबूती से खड़ी हैं। जरूरत पड़ी तो हम बदलाव करेंगे और हर प्रभावित किसान की मदद करेंगे। यह आश्वासन उद्योग मंत्री उदय सामंत ने यहां दिया।
शुक्रवार (26) को उन्होंने जिले में भारी बारिश से प्रभावित किसानों के बांधों का दौरा किया और नुकसान का जायजा लिया। इससे पहले, उन्होंने मीडिया से बातचीत की। उन्होंने कहा कि किसान हमारे परिवार के सदस्य हैं। सरकार का काम उन्हें फिर से खड़ा करना और उन्हें आर्थिक मदद देना है। इस अवसर पर विधायक विलास भुमरे, शिवसेना (शिंदे गुट) के जिला प्रमुख राजेंद्र जंजाल मौजूद थे।
सरकार की मदद करने की मानसिकता नजर नहीं आ रही है। हम सरकार को दिवाली तक की समय देते हैं। हम इस मुद्दे पर राजनीति नहीं करना चाहते, लेकिन उद्धव ठाकरे ने सरकार को चेतावनी दी है कि अगर दिवाली तक प्रभावित किसानों की मदद नहीं की गई तो हम सड़कों पर उतरेंगे, इस पर पूछे गए सवाल पर मंत्री सामंत ने कहा कि उन्होंने ऐसा कहकर राजनीति की है। जब उन्हें सड़कों पर उतरने की जरूरत थी, तटबंध पर जाने की, तो उन्होंने ऐसा नहीं किया।
हर कोई जानता है कि उन्होंने अपने समय में कितनी बार घर छोड़ा। स्थानीय निकाय चुनावों की पृष्ठभूमि में सिर्फ वोट की राजनीति करने के लिए विपक्ष का ऐसा रुख अपनाना गलत है। उद्योग मंत्री ने विश्वास व्यक्त किया कि एक सरकार के रूप में हम मराठवाड़ा के किसानों और लोगों के साथ हैं।
सामंत ने साफ कहा कि राज्य के किसानों के साथ खड़ा होना सरकार की जिम्मेदारी है। सरकार इस जिम्मेदारी को जरूर निभाएगी, सामंत ने उद्यमियों से अपील की कि वे संकट के ऐसे समय में सामाजिक जिम्मेदारी के रूप में मुख्यमंत्री राहत कोष में यथासंभव मदद दें। मैं अपने मानदेय से 11 लाख रुपए भी मुख्यमंत्री राहत कोष में जमा कर रहा हूं। उन्होंने शिवसेना (उभाठा) की आलोचना करते हुए कहा कि निरीक्षण के लिए आते समय सरकार की आलोचना करने के बजाय, आपको यह बताना चाहिए कि आपने क्या मदद की है।
ये भी पढ़ें:- कर्ज माफी और ₹50,000 मुआवज़े की मांग पर भड़के मंत्री, बोले- सत्ता से बाहर हैं इसलिए हमदर्द बन रहे
उद्यमियों की उद्योग मित्र इस बैठक में अब तक कोई भी उद्योग मंत्री शामिल नहीं हुआ है। हालांकि, अब से मैंने स्वयं इस बैठक में शामिल होने का निर्णय लिया है। यह बैठक सोमवार, 29 सितंबर को औरिक में हो रही है। सामंत ने कहा कि मैं इसमें उपस्थित रहूंगा और उद्यमियों की समस्याओं को समझंगा और उनका समस्याओं का निराकरण करने का पूरी तरह प्रयास करूंगा।