छठ पूजा संध्या अर्घ्य (सौ. सोशल मीडिया )
Chhath Puja In Chhatrapati Sambhajinagar: शहर व आसपास के क्षेत्रों में आस्था व नियमों का अद्भुत संगम छठ पर्व की शुरुआत रविवार, 25 अक्टूबर से खरना से हुई। व्रतधारियों ने सोमवार, 27 अक्टूबर को डूबते सूर्य को और मंगलवार, 28 अक्टूबर को उगते सूर्य को अर्घ्य अर्पित करेंगे।
छठ पर्व को लेकर अयोध्यानगर, सिडको, एन-7, बालासाहेब ठाकरे उद्यान, एन-8 बॉटनिकल गार्डन वालूज, बजाज नगर, रामलीला मैदान, रांजनगांव, देवलाई तालाब व सातारा तांडा में भक्तिमय माहौल बना हुआ है।
उत्तर भारतीय समाज की बहुतायत संख्या को देखते हुए प्रशासन की ओर से आवश्यक तैयारियां पूरी की गई हैं। व्रति महिलाएं सोमवार की शाम व उषा अर्घ्य देकर अपना व्रत खोलेंगी। सोमवार को अस्तलगामी व मंगलवार को उदयीमान सूर्य को अर्घ्य दिया जाएगा। श्री भास्कर उपासना चैरिटेबल ट्रस्ट की ओर से रविवार को सातारा तांडा स्थित तालाब पर सफाई अभियान भी चलाया गया।
किसी भी अप्रिय घटना को टालने के लिए देवलाई तालाब क्षेत्र में दस तैराकी विशेषज्ञ तैनात कर स्वास्थ्य सेवाओं व मोबाइल शौचालयों की व्यवस्था भी की गई है। सोमवार को जन प्रतिनिधियों के आगमन को देखते हुए उनके स्वागत के इंतजाम कर प्रवेश द्वार भी लगाए गए हैं। श्रद्धालुओं के लिए शहर से कार्यक्रम स्थल तक निःशुल्क परिवहन की सुविधा उपलब्ध कराई गई है। छठ पर्व तैयारियों में अध्यक्ष नंदकिशोर सिन्हा, उपाध्यक्ष अखिलेश सिंह, अभय श्रीवास्तव, रविंद्र प्रकाश, रामपत यादव, प्रभात कुमार झा। धनंजय सिंह, रामस्नेही गुप्ता आदि प्रयासरत हैं।
कृष्णा चौबे व उनके साथियों के अलावा मुकेश त्रिपाठी व रागिनी प्रजापति देवलाई स्थित तालाब क्षेत्र में छठी माता के भजन पेश करेंगे। ट्रस्ट के कार्याध्यक्ष विनोद कुमार राय, सचिव राकेश विश्वकर्मा, विजय निषाद महासमिति के कार्याध्यक्ष सुभाष चौरसिया, दीनदयाल निषाद, सत्येंद्र पांडे, भगवानदास मौर्या, ब्रह्मानंद चौधरी, ध्रुपकुमार वर्मा, राजेंद्र विश्वकर्मा, विजय प्रजापति, विनोद साहनी, मुन्नू साहनी व अन्य सदस्य कार्यक्रम में जुटे हैं।
ये भी पढ़ें :- Thane में छठ महापर्व की रौनक, उपवन व कलवा में बना कृत्रिम तालाब