छत्रपति संभाजी नगर मनपा (सौजन्यः सोशल मीडिया)
Chhatrapati Sambhajinagar News In Hindi: शहर के गंभीर पेयजल समस्या हल करने के लिए लागू की जा रही नई जलापूर्ति योजना हेतु मनपा के स्व हिस्से के भुगतान के लिए हुडको ने 822.22 करोड़ रुपये का कर्ज मंजूर किया है।
इस कर्ज की पहली किस्त 81.89 करोड़ रुपये मनपा को प्राप्त हुई है और इसे तुरंत महाराष्ट्र जीवन प्राधिकरण के खाते में जमा कर दिया गया है, यह जानकारी मनपा के लेखा और वित्त अधिकारी संतोष वाहुले ने दी।
केंद्र सरकार की अमृत-2 योजना के अंतर्गत 2740 करोड़ रुपये की लागत से छत्रपति संभाजीनगर के लिए नई जलापूर्ति योजना मंजूर की गई है। यह पूरी योजना महाराष्ट्र जीवन प्राधिकरण के माध्यम से कार्यान्वित की जा रही है।
जलापूर्ति परियोजना का लगभग 85 प्रतिशत काम पूर्ण हो चुका है। जैकवेल का पहला चरण पूरा हो गया है और उससे शहर के लिए 200 एमएलडी पानी उपलब्ध कराया जाएगा। मुख्य जलवाहिनी का अधिकांश कार्य पूरा हो चुका है और केवल सात स्थानों पर जोड़ने का काम शेष है।
नक्षत्र वाड़ी में जलशुद्धीकरण प्रक्रिया केंद्र, जल शुद्धिकरण संयंत्र और एमबीआर का कार्य भी पूरा कर लिया गया है। योजना के लिए केंद्र सरकार 25 प्रतिशत अर्थात 681।43 करोड़, राज्य सरकार 45 प्रतिशत यानी 1226.96 करोड़ और मनपा 30 प्रतिशत अर्थात 822.22 करोड़ रुपये का हिस्सा वहन कर रहीं है।
ये भी पढ़ें :- Dombivali की 65 अवैध इमारतों पर राहत की पहल, डॉ. श्रीकांत शिंदे ने ली उच्चस्तरीय बैठक
मनपा के हिस्से के लिए मंजूर किए गए कर्ज की पहली किस्त 81.89 करोड़ रुपये प्राप्त हो चुकी है। इस राशि पर मनपा को प्रति माह 25।97 लाख रुपये ब्याज चुकाना होगा, यह जानकारी मनपा के लेखा और वित अधिकारी संतोष वाहुले ने दी।