अंबादास दानवे (सौ. सोशल मीडिया )
Chhatrapati Sambhajinagar News In Hindi: शिवसेना नेता और राज्य विधान परिषद में पूर्व विपक्ष के नेता अंबादास दानवे ने गंभीर आरोप लगाया है कि राज्य सरकार द्वारा सितंबर में राज्य में हुई भारी बारिश के लिए मंगलवार को घोषित 31,628 करोड़ रुपए की सहायता किसानों को पूरी तरह से गुमराह करने वाली है।
इस सहायता में मुख्य रूप से पूर्व में दी गई 2,200 करोड़ रुपए की सहायता, फसल बीमा के लिए 5,000 करोड़ रुपए, फसल क्षति के लिए एनडीआरएफ मानदंडों के अनुसार 6,175 करोड़ रुपए, फसल क्षति के लिए राज्य सरकार की सहायता के लिए 6,500 करोड़ रुपए, बुनियादी ढांचे के लिए 10,000 करोड़ रुपए और जान-माल के नुकसान के लिए 1753 करोड़ रुपए शामिल हैं। इस तरह कुल मिलाकर 31,628 करोड़ रुपए होते है।
यह जानकारी दानवे ने बुधवार को संभाजीनगर में आयोजित एक सम्मेलन में संवाददाताओं दी। उन्होंने कहा कि उक्त पैकेज में पूर्व में घोषित सहायता को शामिल करने की कोई आवश्यकता नहीं थी। राज्य सरकार ने बीमा के संबंध में गारंटी तो दी है, लेकिन यह निश्चित नहीं है कि बीमा कब मिलेगा।
राज्य सरकार ने 31,000 करोड़ रुपए के पैकेज के जरिए किसानों के बीच झूठ फैलाया है। किसानों की मूल मांग 50,000 रुपए प्रति हेक्टेयर मुआवजा, पूर्ण कर्ज माफी और फसल बीमा मानदंडों की बहाली है। बाढ़ में बह गए घरों, पशुओं और दुकानों के लिए बड़ी मात्रा में आर्थिक मुआवजा दिया जाना चाहिए। दानवे ने यह भी कहा कि किसानों को न्याय तभी मिलेगा जब उपरोक्त मांगे सरकार ने मानने पर इस अवसर विजय राव साल्वे, जिला प्रमुख राजेंद्र राठौड़, महानगर प्रमुख राजू वैद्य उपस्थित थे जिले के पालक मंत्री संजय शिरसाट पर घोटाले के कई आरोप लगने को लेकर अंबादास दानवे से सवाल करने पर उन्होंने कहा कि उनके तीन-तीन घोटालों की जांच जारी है।
ये भी पढ़ें :- Sambhajinagar: गोमांस अवैध परिवहन मामले में गौरक्षक पर हमला, 4 गिरफ्तार और 1 नाबालिग सुधार गृह में
फसल बीमा राशि केवल उन्हीं पॉलिसीधारकों को मिलेगी जिन 45 लाख किसानों ने बीमा के लिए भुगतान किया है। राज्य सरकार के पास इस बात की जानकारी नहीं है कि कितने किसानों ने बीमा के लिए भुगतान किया है। एनडीआरएफ के मानदंडों के अनुसार, राज्य सरकार 6,175 करोड़ रुपए प्रदान कर रही है, लेकिन सरकार ने इस संबंध में कुछ खास नहीं किया है। दानवे ने आलोचना कि की बुनियादी ढांचे के लिए घोषित 10,000 करोड़ रुपये से किसानों को सीधे लाभ नहीं होगा। राज्य सरकार ने जान-माल के नुकसान के लिए 1,753 करोड़ रुपए की सहायता की घोषणा की है। दानवे ने कहा कि रबी सीजन के लिए 6,500 करोड़ रुपए की घोषणा ही एकमात्र महत्वपूर्ण घोषणा है।