अंबादास दानवे (सौजन्य-सोशल मीडिया)
छत्रपति संभाजीनगर: बीड हत्याकांड के बाद से ही धनंजय मुंडे को मंत्री पद से इस्तीफा देने के लिए कहा जा रहा है क्योंकि मुंडे इस हत्याकांड में शामिल आरोपी वाल्मिक कराड के करीबी है, जिससे उनके भी इसमें शामिल होने की अटकलें तेज है। इस बीच महाराष्ट्र विधान परिषद में नेता प्रतिपक्ष अंबादास दानवे ने राष्ट्रवादी कांग्रेस पार्टी (राकांपा) के नेता व सरकार में मंत्री धनंजय मुंडे और उनके सहयोगी वाल्मिक कराड के बीच कथित वित्तीय संबंधों की जांच प्रवर्तन निदेशालय (ईडी) से कराने की मांग की है।
दानवे ने हाल ही में धन शोधन मामले में जमानत पाने वाले शिवसेना-उद्धव बालासाहेब ठाकरे (उबाठा) नेता सूरज चव्हाण का जिक्र करते हुए मंगलवार को यहां कहा कि चव्हाण पर महज कुछ लाख रुपये के कथित घोटाले की जांच की जा रही है। शिवसेना (उबाठा) नेता दानवे ने कहा, ‘‘जब करोड़ों रुपये की इतनी सारी चीजें (आरोप) सामने आ रही हैं, तो धनंजय मुंडे और वाल्मिक कराड के बीच वित्तीय संबंधों की भी ईडी द्वारा जांच होनी चाहिए।”
बीड जिले में सरपंच संतोष देशमुख की हत्या से संबंधित जबरन वसूली के मामले में मुंडे के करीबी सहयोगी कराड की गिरफ्तारी के बाद विपक्ष राज्य में भाजपा के नेतृत्व वाली सरकार पर उन्हें बर्खास्त करने का दबाव बना रहा है। राकांपा नेता ने अपने खिलाफ लगे आरोपों से इनकार किया है, जिसमें उनके और कराड के बीच व्यापारिक संबंधों से जुड़े आरोप भी शामिल हैं।
दानवे ने इस बीच यह भी दावा किया कि जब मुंडे पिछली सरकार में कृषि मंत्री थे, तो कई अधिकारी ठीक से काम नहीं कर पाते थे क्योंकि ‘‘कृषि विभाग को धनंजय मुंडे और वाल्मिक कराड चला रहे थे।” दानवे ने कहा कि मुंडे को बर्खास्त किया जाना चाहिए क्योंकि वह ‘किसान विरोधी’ हैं। उन्होंने कहा कि महाराष्ट्र विधानसभा का आगामी सत्र मुंडे के इस्तीफे के बिना आगे नहीं बढ़ेगा।
महाराष्ट्र से जुड़ी अन्य खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें…
महाराष्ट्र के उपमुख्यमंत्री अजित पवार ने बीड़ जिला योजना समिति द्वारा 877 करोड़ रुपये के आवंटन में उस समय की गई कथित विसंगतियों की जांच के लिए तीन सदस्यीय जांच समिति का मंगलवार को गठन किया, जब उनके कैबिनेट सहयोगी धनंजय मुंडे संरक्षक मंत्री थे। राज्य मंत्रिमंडल की बैठक से पहले मुंडे ने राकांपा के प्रमुख अजित पवार से मुलाकात की, लेकिन बैठक का ब्योरा उपलब्ध नहीं कराया गया है।