
प्रतीकात्मक तस्वीर ( सोर्स: सोसल मीडिया )
Sambhajinagar Mobile Snatching Hindi News: छत्रपति संभाजीनगर मौज के लिए दोपहिया वाहन पर घूमकर नागरिकों के मोबाइल छीनने वाले दो युवकों की जवाहर नगर पुलिस ने बीते दिन दबोच लिया।
उनके कब्जे से दो मोबाइल फोन व एक दोपहिया वाहन संग 1 लाख, 85,000 रुपए का माल जब्त कर लिया। पुलिस के हत्थे चढ़े आरोपियों में विशाल विठ्ठल तुपे (21, आमेर नगर, बीड़ बाईपास) व आबिद अनीस पटेल (18, अबरार कॉलोनी, रेलवे स्टेशन क्षेत्र) शामिल हैं।
पीआई सचिन कुंभार ने बताया कि विशाल इलेक्ट्रशियन जबकि आबिद मजदूरी करता है। विजय पवार (20, गजानन नगर) 25 दिसंबर को सूत गिरनी चौक क्षेत्र में मित्र का इंतजार कर रहे थे कि उनके हाथ से दोपहिया पर आए दो युवकों ने मोबाइल छीन लिया था।
कुंभार ने कहा कि तफ्तीश के दौरान जवाहर नगर पुलिस को सूचना मिली कि मोबाइल छीनने वाले आरोपी बीड़ बाईपास क्षेत्र में आने वाले हैं। पुलिस अमलदार मारोति गोरे व विजय सुरे ने वहां निगरानी रखकर विशाल व आबिद को हिरासत में ले लिया। जब उनसे सख्ती से पूछताछ की गई, तो दोनों ने सूत गिरणी चौक से मोबाइल छीनने का जुर्म स्वीकार कर लिया।
जांच में पता चला कि आरोपी विशाल की मां मजदूरी कर परिवार का भरण-पोषण करती है व मेहनत की गाढ़ी कमाई से डेढ़ महीने पहले ही उसने बेटे विशाल के लिए नई बाइक खरीदी थी व किश्त भी वही भर रही थी।
पैसे की लालच व मौज ने मित्र आबिद के साथ मोबाइल छीनना शुरू किया व हवालात में पहुंच गए, कि तफ्तीश के दौरान जवाहर नगर पुलिस को सूचना मिली कि मोबाइल छीनने वाले आरोपी बीड़ बाईपास क्षेत्र में आने वाले हैं।
यह भी पढ़ें:-मनपा चुनाव सिर पर, भाजपा-शिवसेना गठबंधन पर अब भी सस्पेंस, सैकड़ों दावेदारों का भविष्य अधर में
पुलिस अमलदार मारोति गोरे व विजय सुरे ने वहां निगरानी रखकर विशाल व आबिद को हिरासत में ले लिया। जब उनसे सख्ती से पूछताछ की गई, तो दोनों ने सूत गिरणी चौक से मोबाइल छीनने का जुर्म स्वीकार कर लिया।






