अब्दुल सत्तार (सौ. सोशल मीडिया )
Sillod News In Hindi: विधायक अब्दुल सत्तार ने विपक्ष को आड़े हाथों लेकर कहा कि, विकास का सपना सिर्फ शिवसेना की पूरा कर सकती है। विरोधियों पर जातिवाद और भ्रम फैलाने की राजनति करने का आरोप लगाते हुए अब्दुल सत्तार ने कहा कि वे एक टोकरी मुरूम भी नहीं डाल सकते।
यह बात नागरिक भलि भांति जानते हैं और वे आगामी चुनाव में उन्हें सबक सिखाएंगे, स्थानीय निकाय चुनावों के मद्देनजर शहर के भवन परिसर में कार्यकर्ता सम्मेलन में विधायक अ सत्तार मार्गदर्शन कर रहे थे। नवनियुक्त सिल्लोड़ शिवसेना तहसील प्रमुख केशवराव तायड़े का सत्कार भी किया गया।
अब्दुल सत्तार ने मजबूत युवा संगठन, बूध व्यवस्था बनाने, महिलाओं को संगठित करने, गांव-गांव जाकर संपर्क बढ़ाने, मतदाता सूची की जांच करने, किसी भी बुध के साथ छेड़छाड़ नहीं होने देने, जिला परिषद, पंचायत समिति व नगर परिषद पर शिवसेना का भगवा झंडा फहराने के लिए तैयार रहने की अपील की। सत्तार ने विश्वास जताया कि उप मुख्यमंत्री एकनाथ शिंदे की अगुवाई में हम निर्वाचन क्षेत्र की सभी सीटों पर चुनाव लड़ेंगे व हर सीट पर जीत हासिल करेंगे। सिल्लोड़ व सोयगांव निर्वाचन क्षेत्र के कार्यकर्ताओं में जोश भरते हुए उन्होंने कहा कि, नेता बनाने का काम उन्हीं का (कार्यकर्ताओं) का है। अगर वे ठान लें तो जीत निश्चित है।
इस अवसर पर जिला मध्यवर्ती सहकारी बैंक के अध्यक्ष अर्जुन गाढ़े, कृषि उपज बाजार समिति अध्यक्ष विश्वास दाभाड़े, पूर्व नगराध्यक्ष अब्दुल समीर, राजश्री निकम, किशोर अग्रवाल, देवीदास लोखंडे, श्रीराम महाजन, सुदर्शन अग्रवाल, देवीदास पालीदकर, नंदकिशोर सहारे, रामदास पालीदकर, मनोज झंवर, धरमसिह चव्हाण, महिला जिलाध्यक्ष पुष्पा गव्हाणे, दुर्गा पवार, अजीत सेठ बागवान, दामू गव्हाने, रऊफ बागवान, विनोद मंडलेवा, अक्षय मगर, प्यारेलाल जायसवाल, राजेंद्र ठोंबरे, हनीफ मुल्तानी, संजय दमले, राजाराम पाडले, नासिर हुसैन, सखाराम अहिरे, लक्ष्मण तायडे, नजीर अहमद, रमेश दांडगे, प्रशांत जोशी, नरसिंह बव्हाण, सुखदेव जाधव आदि उपस्थित थे।
हर गांव में युवा नेता व महिलाओं संग 25 लोगों की टीम बनाने, अगले 15 दिनों में जिला परिषद, गण वार्ड के अनुसार प्रचार कार्यालय शुरू कर अपने गांव से शिवसेना को अधिकतम बोट दिलाने के लिए प्रभावी योजना बनाने के निर्देश भी उन्होंने दिए। अतिवृष्टि व प्राकृतिक आपदाओं से प्रभावित किसानों को दीपावली से पहले सहायता राशि देने की अपील भी उन्होंने राज्य सरकार से की। शिवसेना पदाधिकारियों व कार्यकर्ताओं ने विश्वास व्यक्त किया कि वे विधायक अब्दुल सत्तार की ओर से नामित पार्टी उम्मीदवार के साथ मजबूती से खड़े रहकर भारी मतों से जीत दिलाएंगे। इस अवसर पर अर्जुन गाढ़े, अब्दुल समोर, केशवराव तायड़े, दुर्गाबाई पवार, राजश्री निकम, मधुकर गवली आदि पदाधिकारियों ने विचार रखे।
ये भी पढ़ें :- मैराथन रद्द, राजनीतिक खेल तेज; हितेंद्र ठाकुर और भाजपा-बविआ के बीच सियासी आरोप-प्रत्यारोप
हर गांव में युवा नेता व महिलाओं संग 25 लोगों की टीम बनाने, अगले 15 दिनों में जिला परिषद, गण वार्ड के अनुसार प्रचार कार्यालय शुरू कर अपने गांव से शिवसेना को अधिकतम वोट दिलाने के लिए प्रभावी योजना बनाने के निर्देश भी उन्होंने दिए। अतिवृष्टि व प्राकृतिक आपदाओं से प्रभावित किसानों को दीपावली से पहले सहायता राशि देने की अपील भी उन्होंने राज्य सरकार से की। शिवसेना पदाधिकारियों व कार्यकर्ताओं ने विश्वास व्यक्त किया कि वे विधायक अब्दुल सत्तार की ओर से नामित पार्टी उम्मीदवार के साथ मजबूती से खड़े रहकर भारी मतों से जीत दिलाएंगे। इस अवसर पर अर्जुन गाढ़े, अब्दुल समीर, केशवराव तायड़े, दुर्गाबाई पवार, राजश्री निकम, मधुकर गवली आदि पदाधिकारियों ने विचार रखे।