असदुद्दीन ओवैसी (सौजन्य-सोशल मीडिया)
Asaduddin Owaisi Maharashtra Polls: AIMIM पार्टी के प्रमुख और हैदराबाद से सांसद असदुद्दीन ओवैसी ने महाराष्ट्र के नगर निगमों में गठबंधन को लेकर पार्टी की स्थिति स्पष्ट की है। उन्होंने कहा कि नगर निगमों में किसी भी तरह का गठबंधन करना है या नहीं, इसका फैसला केवल पार्टी नेतृत्व करेगा। कोई भी पार्षद अपने स्तर पर ऐसा निर्णय नहीं ले सकता।
ओवैसी ने पार्टी के पार्षदों को सख्त चेतावनी देते हुए कहा कि यदि किसी ने पार्टी लाइन से हटकर फैसला लिया, तो उसके खिलाफ अनुशासनात्मक कार्रवाई की जाएगी। उन्होंने कहा कि AIMIM से चुने गए पार्षद कहीं नहीं जाएंगे और पार्टी को कमजोर करने की कोशिश करने वालों को जनता जवाब देगी।
AIMIM प्रमुख ने दावा किया कि पार्टी को तोड़ने की कोशिश पहले भी की गई थी। उन्होंने बिहार का उदाहरण देते हुए कहा कि वहां ऐसी कोशिशों का जनता ने लोकतांत्रिक तरीके से जवाब दिया था। ओवैसी ने बताया कि बृहन्मुंबई महानगरपालिका (BMC) में AIMIM के 8 पार्षद निर्वाचित हुए हैं। उन्होंने पार्षदों से अपील की कि वे बिना पार्टी की अनुमति के कोई भी राजनीतिक कदम न उठाएं।
जब उनसे पूछा गया कि क्या उनकी पार्टी, AIMIM, मुंबई के मेयर के चुनाव में BJP को सपोर्ट करेगी, तो AIMIM चीफ असदुद्दीन ओवैसी ने कहा, “यह सवाल ही नहीं उठता। अकोट में लोगों ने AIMIM के सिंबल पर पांच कॉर्पोरेटर चुने थे। हमने उन्हें शो-कॉज नोटिस भेजा था। और जब वे अमरावती में मुझसे मिले थे, तो मैंने उन्हें पर्सनली चेतावनी दी थी कि वे कोई भी पॉलिसी डिसीजन न लें।”
#WATCH | Hyderabad: When asked whether his party, AIMIM, would support the BJP in electing the mayor of Mumbai, AIMIM chief Asaduddin Owaisi says, “That question does not arise. In Akot, the people elected five corporators on the AIMIM symbol. We had sent them a show-cause… pic.twitter.com/ytkcyHKygK — ANI (@ANI) January 17, 2026
मैंने उनसे बहुत साफ कहा था कि गठबंधन करना है या नहीं, यह पार्टी तय करेगी। लेकिन यह बात अपने दिमाग में रखें। हम BJP या NDA के साथ बिल्कुल नहीं जा सकते। इसलिए उन्होंने BJP समर्थित कैंडिडेट को सपोर्ट करके गलती की। तुरंत ही, हमारे स्टेट प्रेसिडेंट ने उन्हें सस्पेंड कर दिया था।”
विपक्ष द्वारा लगाए गए वोटर लिस्ट में गड़बड़ी के आरोपों पर ओवैसी ने कहा कि उनकी पार्टी ने मतदाता सूची की जांच की थी और उन्हें सूची में कोई बड़ी खामी नहीं मिली। उन्होंने यह भी कहा कि कुछ इलाकों में राजनीतिक समीकरणों के बावजूद AIMIM और अन्य दलों के उम्मीदवारों ने जीत हासिल की है।
यह भी पढ़ें – उनको वहीं दफना देंगे…BMC में हार के बाद राज ठाकरे का इमोशनल कार्ड, बोले- यह हमारे वजूद की लड़ाई
ओवैसी के अनुसार, औरंगाबाद में AIMIM के 33 पार्षद, जबकि BMC में 8 पार्षद चुने गए हैं। इसके अलावा अमरावती और अकोला जैसे शहरों में भी पार्टी को सफलता मिली है।
महाराष्ट्र निकाय चुनाव के प्रचार को लेकर ओवैसी ने कहा कि उन्हें इस बात का अफसोस है कि वे पश्चिम महाराष्ट्र में प्रचार नहीं कर सके। उन्होंने कहा कि AIMIM की जीत में विभिन्न समुदायों का योगदान रहा है, जिसमें हिंदू और दलित मतदाता भी शामिल हैं।
ओवैसी ने कहा कि महाराष्ट्र के मतदाताओं ने पार्टी के 125 पार्षदों को चुना है और AIMIM उनके भरोसे पर खरा उतरने का प्रयास करेगी। पार्टी कार्यकर्ताओं की मेहनत की सराहना करते हुए उन्होंने कहा कि निर्वाचित पार्षद जनता की अपेक्षाओं पर खरे उतरेंगे।
बीजेपी पर निशाना साधते हुए ओवैसी ने ओडिशा के बालासोर में हुई मॉब लिंचिंग की घटना का उल्लेख किया और कहा कि वहां बीजेपी की सरकार होने के बावजूद ऐसी घटनाएं सामने आ रही हैं।