मुंबई के 5 स्टेशनों का पीएम मोदी ने किया उद्घाटन
मुंबई. गुरुवार को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने अमृत भारत स्टेशन योजना के अंतर्गत देश भर के 103 स्टेशनों का लोकार्पण किया। जिसमे मुंबई महानगर क्षेत्र (एमएमआर) के मध्य रेलवे के अधीन 5 स्टेशन शामिल है। स्टेशनों की लिस्ट में वडाला, चिंचपोकली, माटुंगा, परेल और शहाद स्टेशन शामिल है। इन सभी स्टेशनों को अत्याधुनिक बनाया गया है, जो यात्रियों के आवागमन को सुगम और सुरक्षित बनाएगा।
ख़ास बात तो यह है कि परेल स्टशन पर 2 व्हीलर के लिए एलिवेटेड पार्किंग भी बनाया गया है, जो लोगों को स्टेशनों पर होने वाली पार्किंग के समस्या को कम करेगा। गुरुवार को परेल स्टेटों पर हुए कार्यक्रम में महाराष्ट्र के राज्यपाल सी पी. राधाकृष्णन, मुख्यमंत्री देवेंद्र फडणवीस समेत मध्य रेलवे के जीएम धर्मवीर मीणा और अन्य रेलवे अधिकारी मौजूद थे।
138 करोड़ रुपये से अधिक की लागत से पूरे किये गए काम
रेल मंत्रालय ने यह योजना प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के विजन और केन्द्र सरकार की ‘न्यू इंडिया’ कॉन्सेप्ट के तहत शुरू की है। इस योजना के तहत देश के कई पुराने रेलवे स्टेशनों को विश्व स्तरीय सुविधाओं वाले केंद्रों में बदलने का काम युद्धस्तर पर शुरू है। महज 15 महीनों में मध्य रेल के विभिन्न स्टेशनों पर 138 करोड़ रुपये से अधिक की लागत से ये विकास कार्य पूरे किये गए हैं।
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कहा, देश में 1,300 से अधिक स्टेशनों के आधुनिकीकरण का कार्य चल रहा है। इनमें से 100 से अधिक अमृत भारत स्टेशन पूरे हो चुके हैं और लगभग 26,000 करोड़ रुपये की परियोजनाओं का आज उद्घाटन किया जा रहा है। देश की रेलवे और स्टेशनों के आधुनिकीकरण की लागत पिछले दशक में हुई लागत से 6 गुना अधिक है।
रेल मंत्री अश्विनी वैष्णव ने कहा कि पिछले 11 वर्षों में रेलवे ने 34,000 किलोमीटर रेल पटरियों के निर्माण के साथ अभूतपूर्व विकास हासिल किया है। रेलवे को नमो भारत, अमृत भारत, एलएचबी कोच जैसी नई ट्रेनों के साथ – साथ आधुनिक ट्रेनें भी मिल रही हैं।
मुख्यमंत्री देवेंद्र फडणवीस ने कहा कि अमृत भारत योजना के तहत देश में 103 तथा राज्य में 15 स्टेशनों का उद्घाटन किया गया है। इसमें मुंबई के 4 और कोंकण के शहाड स्टेशन शामिल हैं। इसके साथ ही मुंबई के सबसे महत्वपूर्ण स्टेशन छत्रपति शिवाजी महाराज टर्मिनस का स्वरूप 2,800 करोड़ रुपये की लागत से बदला जा रहा है।