अमरावती. शहर में उर्जा विभाग से संबंधित कई कार्य करने है, इसके लिए बिजली वितरण कंपनी को इन्फ्राट्रक्चर बढ़ाना होगा. ग्रीष्मकाल के मौसम में नागरिकों में सुचारु रुप से बिजली आपूर्ति होना अपेक्षित है. बारिश के पहले तकनीकी मरम्मत व रखरखाव के कार्य नियोजित तरीके से पूर्ण करे, ऐसी सुचना विधायक सुलभा खोडके ने महावितरण के अधिकारियों को यहां आयोजित जायजा बैठक में दी.
शहर के कुछ क्षेत्रों में हाल ही में हुई अकाल बारिश व तेज हवाओ के कारण बिजली तार टूट गए, जिससे बिजली खंडित हुई. ऐसे मामलो में महावितरण अस्थायी स्वरूप में मरम्मत के स्थान पर स्थायी स्वरुप में काम करने की जरुरत है. जायजा बैठक में कहा की कई निवासी व बाजारपेठ में बिजली के तार लटक रहे हैं, जिससे बड़ी दुर्घटना की संभावना बरकरार है. ऐसे झूलते तारों को तत्काल दुरुस्त करें. गर्मी से निजात मिले इसके लिए बिजली उपकरण योग्य तरीके से कार्य करे, इसके लिए पर्याप्त बिजली आपूर्ति जरूरी है. नागरिकों को महावितरण अच्छी सुविधा उपलब्ध करवाये, ऐसी सलाह बैठक में दी गई. बैठक में किशोर शेलके, शहराध्यक्ष प्रशांत डवरे, महावितरण के अधिक्षक अभियंता दिलीप खांदे, कार्यकारी अभियंता आनंद काटकर, प्रतिक्षा शंभरकर, संजय कुटे, सुनील गिरी, राजपाल गेडाम, सहायक अभियंता अजय चोपडे, विरेंद्र कालबांडे, सौरभ बारब्दे, मंगल ठाकुर, प्रितेश मोखाडे, मंगेश फुटाणे, नवनीत सावरकर आदि उपस्थित थे.
अंडरग्राउंड बिजली कनेक्शन बिछाने के मामले में गति देने के निर्देश दिए. अनेक स्थानों पर बिजली तार लटके रहने से दुर्घटना को न्यौता देते है. फिलहाल अंडरग्राउंड बिजली तार बिछाने का काम चल रहा है. तकनीकी बाधा व केबल चार्ज न रहने से समस्या निर्माण हो रही है. खुदाई के चलते भी अडचने आने से 60 प्रतिशत काम हुआ है. निधि की भी किल्लत रहने की जानकारी महावितरण अधिकारियों ने दी. सुलभा खोडके ने इस संदर्भ में तत्काल समस्या हल करने का वादा किया.
बैठक में विधायक सुलभा खोडके ने कहा की एक उपकेंद्र से बिजली आपूर्ति करते समय लोड बढ़ने का मामला कई बार सामने आया. नागरिको को बेवजह ही तकलीफ सहनी पड रही है. इस असुविधा को दूर करने के लिए ट्रान्सपोर्ट नगर, सरकारी अभियांत्रिकी महाविद्यालय व रहाटगांव समिप 33 केवी उपकेंद्र मंजूर हुआ है. इस संदर्भ में जगह का डीपीआर तत्काल तैयार करने के निर्देश दिए.