डेंगू का प्रकोप (सौजन्य-IANS)
Dengue-Malaria-Chikungunya Outbreak: अमरावती जिले में इन दिनों वायरल फीवर का प्रकोप जारी है, वहीं मच्छरजनित रोगों का खतरा भी तेजी से बढ़ रहा है। बदलते मौसम के कारण मलेरिया, डेंगू और चिकनगुनिया के मामले बढ़ते जा रहे हैं, जिनमें मलेरिया के मरीजों की संख्या भी अधिक पाई गई है। स्वास्थ्य विभाग के अनुसार ग्रामीण और शहरी क्षेत्रों में मलेरिया का फैलाव तेजी से हो रहा है।
ताजा आंकड़ों के अनुसार अगस्त 2025 तक मलेरिया के लिए 45,191 सैंपल जांचे गए, जिनमें 134 पॉजिटिव मिले है। वही अक्टूबर 2025 तक ग्रामीण क्षेत्रों में डेंगू के 229 पॉजिटिव व चिकनगुनिया के 219 पॉजिटिव मरीज मिले है। तो मनपा क्षेत्र में डेंगू के 81 पॉजिटिव (465 सैंपल में) तथा चिकनगुनिया के 63 पॉजिटिव मरीज पाए गए है। डेंगू के कुल 310 तथा चिकनगुनिया के 283 पॉजिटिव मरीज पाए गए हैं।
वर्तमान में जिले में घर-घर वायरल फीवर के मरीज देखे जा रहे हैं, ऐसे में मच्छरजन्य बीमारियों ने लोगों की चिंता और बढ़ा दी है। मलेरिया की तुलना में डेंगू और चिकनगुनिया के मामले कम हैं, लेकिन सभी बीमारियां एक साथ सामने आने से नागरिक स्वास्थ्य के लिए चुनौती बन गई हैं।
पूरे जिले से लेकर शहर तक मच्छरों ने अपनी चपेट में ले लिया है। यह समस्या केवल शहरों तक सीमित नहीं, बल्कि ग्रामीण क्षेत्रों में भी गंभीर है। हर साल मलेरिया के मामले अन्य बीमारियों की तुलना में अधिक रहते हैं, जिससे यह साफ है कि मलेरिया ही सबसे बड़ा खतरा बना हुआ है।
यह भी पढ़ें – एक ही पते पर 200 वोटर्स, मतदाता सूची में बड़ी गड़बड़ी, NCP-SP ने बोगस मतदाताओं का किया खुलासा
जहां मच्छरों की संख्या रोकने के लिए फागिंग मशीन से छिड़काव के अभाव में मच्छर बढ़ रहे हैं। तो दूसरी ओर प्रशासन नागरिकों से आग्रह कर रहा है कि वे मच्छरों के प्रजनन को रोकने, घर के आसपास पानी जमा न होने देने, मच्छरदानी और रिपेलेंट का उपयोग करने जैसे रोकथाम के उपाय अपनाएं।
मलेरिया के मरीज अधिक संख्या में पॉजिटिव आ रहे हैं। हालांकि लगातार सैंपल की जांच हो रही है और पॉजिटिव मरीजों का तत्काल इलाज शुरू किया जाता है। संक्रमण न फैले इसके लिए नियंत्रण उपाय लगातार जारी हैं।