अंजनगांव सुर्जी. मध्य प्रदेश से परतवाड़ा के रास्ते से अकोट, अकोला ले जाए जा रहे लाखों रूपए के गुटखे की खेप अंजनगांव पुलिस ने पकड़ी है. पुलिस ने इस मामले में एक आरोपी को गिरफ्तार किया है.
3 मार्च को सुबह 9 बजे अंजनगांव पुलिस ने नए बस स्टैंड के पास परतवाड़ा के रास्ते से बैतूल से अकोट, अकोला जा रहे वाहन को रोंका. जिसमें 3 लाख 1 हजार 750 रुपये मूल्य का गुटखा पाया गया. पुलिस ने इस मामले में मध्य प्रदेश के सावलमेंढा जिले से अमित राठौड़ नामक आरोपी को हिरासत में लिया.
आरोपी ने पुलिस को बताया कि, उसने यह माल बैतूल के मनोज मोथवानी से लिया है. अंजनगांव पुलिस ने खाद्य सुरक्षा अधिकारी को सूचित कर माल का निरीक्षण किया और आरोपी के खिलाफ खाद्य सुरक्षा रोकथाम अधिनियम की धारा 186, 272, 273,328 और खाद्य सुरक्षा मानक अधिनियम 2006 की धारा के तहत कार्रवाई की गयी.
मध्य प्रदेश के बैतूल सावलमेंढा से लेकर महाराष्ट्र तक के अवैध गुटखा तस्करी में पुलिस से बचने के लिए महिलाओं का भी इस्तेमाल किया जा रहा है. वाहनों में महिलाओं को बिठाया जा रहा है. जिससे उन पर शक ना हो.
अंजनगांव पुलिस द्वारा जब्त गुटखे के सैंपल लेकर शेष माल पुलिस को सौंप दिया है. सैंपल जांच की रिपोर्ट मिलने के बाद आगे की कार्रवाई की जाएगी.
आरडी कोकटवाल, जिला खाद्य सुरक्षा अधिकारी