प्रतीकात्मक तस्वीर
अमरावती. मुंबई के सांताक्रुज में आर्मी ऑफिसर बताकर दो युवकों ने हड्डियों के व्यवसायी को 5 लाख 68 हजार 995 रुपए से ठगने का मामला सामने आया है। हड्डियों के व्यवसायी नियोजेन अहमद अब्दुल रहीम (40, जसापुर, खोलापुर) की शिकायत पर पुलिस ने कुलदीपसिंग व राजेंद्र नामक दो युवकों के खिलाफ मामला दर्ज किया है।
सूत्रों के अनुसार खोलापुर थाना क्षेत्र के जसापुर निवासी नियाज अहमद अब्दुल रहीम का खोलापुर टाउन में हड्डियों का कारखाना है। नियाज अहमद के मोबाइल पर एक कॉल आया जिसमें उक्त आरोपी कुलदीप सिंग व राजेंद्र ने मुंबई के सांताक्रुज से आर्मी ऑफिसर रहने की बात कहीं।
दोनों आरोपियों ने नियाज अहमद का विश्वास हासिल करते हुए उसके कारखाने से 12 टन माल भेजने को कहा। इस बीच आरोपियों ने नियाज अहमद के अकाउंट पर ऑनलाइन रुपए जमा करने की बात कहीं। नियाज अहमद ने पहले 2 लाख 84 हजार 500 और इसके बाद 2 लाख 84 हजार 495 रुपए ट्रान्सफर किए।
यह भी पढ़ें: अमरावती के राजापेठ में सनसनीखेज वारदात, हत्या कर लाश नाली में फेंकी
दोनों आरोपियों ने नियाज अहमद के साथ 12 टन माल और 5 लाख 68 हजार 995 रुपए की ठगी की। नियाज अहमद की शिकायत पर खोलापुर पुलिस ने आरोपी कुलदीपसिंग व राजेंद्र के खिलाफ धारा मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।