मनपा आयुक्त (सौजन्य-नवभारत)
Amravati Municipal Elections: मनपा चुनाव की तैयारियों को लेकर आयुक्त सौम्या शर्मा चांडक की अध्यक्षता में कॉन्फ्रेंस हॉल में महत्त्वपूर्ण समीक्षा बैठक आयोजित की गई। मनपा की 87 सीटों के लिए 15 जनवरी को सुबह 7.30 से शाम 5.30 बजे तक वोटिंग तथा मतगणना 16 जनवरी को होगी। चुनाव के साथ ही क्षेत्र में आचार संहिता लागू कर दी गई है।
बैठक में चुनाव प्रक्रिया की तैयारी, नियोजन और अमल का विस्तृत आकलन किया गया। महानगरपालिका में बहु-सदस्यीय प्रभाग प्रणाली लागू होने के कारण प्रत्येक प्रभाग में 4 सीटें होंगी, जबकि प्रभाग क्रमांक 9 में तीन सीटें हैं। उम्मीदवार नामांकन ऑफलाइन पद्धति से कर सकेंगे।
मतदान केंद्र और ईवीएम की व्यवस्था पूरी कर दी गई है। आयुक्त ने मतदान बढ़ाने के लिए मतदाता जागरूकता, सभी मतदान केंद्रों पर वरिष्ठ नागरिकों, दिव्यांगों, गर्भवती महिलाओं और बच्चों को प्राथमिकता देने और कुछ स्थानों पर पिंक मतदान केंद्र स्थापित करने के निर्देश दिए।
बैठक में जोनवार चुनाव प्रबंधन, मतदान केंद्रों की पुष्टि, चुनाव सामग्री, मानव संसाधन प्रबंधन, सुरक्षा एवं यातायात व्यवस्था पर चर्चा की गई। आयुक्त ने सभी अधिकारियों और कर्मचारियों को पारदर्शी, निर्भीक और सुचारु चुनाव प्रक्रिया सुनिश्चित करने के निर्देश दिए। साथ ही, जनजागरण अभियान, दिव्यांग और वरिष्ठ नागरिकों के लिए विशेष सुविधाएं, चुनाव के दौरान किसी भी प्रकार की असुविधा न होने की व्यवस्था पर जोर दिया गया।
आयुक्त ने कहा कि चुनाव आयोग के सभी मार्गदर्शक निर्देशों का कड़ाई से पालन किया जाएगा और कोई भी लापरवाही बर्दाश्त नहीं की जाएगी। बैठक में उपायुक्त, चुनाव अधिकारी एवं सहायक चुनाव अधिकारी, विभाग प्रमुख और संबंधित कर्मचारी उपस्थित थे।
राज्य चुनाव आयोग द्वारा मतदाता सूची, मतदान केंद्र और उम्मीदवारों की जानकारी हेतु ‘मताधिकार’ मोबाइल ऐप उपलब्ध कराया गया है। यह ऐप डाउनलोड किया जा सकता है। इसके माध्यम से मतदाता अपने नाम और मतदान केंद्र की जानकारी प्राप्त कर सकते हैं। इसके अलावा वेबसाइट पर भी वोटर लिस्ट चेक की जा सकती है।
यह भी पढ़ें – अजित को अकेला नहीं छोड़ेंगे पवार! पुणे में साथ लड़ने की तैयारी, NCP नेताओं ने शाह से की ये गुजारिश