Hindi news, हिंदी न्यूज़, Hindi Samachar, हिंदी समाचार, Latest Hindi News
X
  • देश
  • महाराष्ट्र
  • विदेश
  • खेल
  • मनोरंजन
  • नवभारत विशेष
  • वायरल
  • धर्म
  • लाइफ़स्टाइल
  • बिज़नेस
  • करियर
  • टेक्नॉलजी
  • यूटिलिटी न्यूज़
  • फैक्ट चेक
  • हेल्थ
  • ऑटोमोबाइल
  • वीडियो

  • वेब स्टोरीज
  • फोटो
  • होम
  • विडियो
  • फटाफट खबरें

लव ट्रायंगल में गई युवक की जान, पत्नी ने प्रेमी के साथ मिलकर की पति की हत्या, पुलिस ने किया खुलासा

Amravati Crime News: अमरावती में पत्नी छाया और उसके प्रेमी विश्वंभर ने मिलकर पति प्रमोद भलावी की हत्या की। पुलिस ने 8 घंटे में केस सुलझाया और दोनों को गिरफ्तार किया।

  • By आकाश मसने
Updated On: Nov 14, 2025 | 12:28 PM

पुलिस के साथ हत्या का आरोपी (फोटो नवभारत)

Follow Us
Close
Follow Us:

Amravati Murder News: अमरावती शहर के हनुमान गढी से भानखेडा मार्ग पर बुधवार की रात युवक का सिर पत्थर से कूचलकर हत्या करने की घटना सामने आई थी। इस मामले में अपराध शाखा ने केवल 8 घंटे में हत्या का मामला सुलझाते हुए आरोपी को बुलढाणा से गिरफ्तार किया है। इस हत्या को मृतक की पत्नी ने अपने प्रेमी के साथ मिलकर अंजाम देने की बात सामने आई है।

पुलिस ने प्रेमी और मृतक की पत्नी को गिरफ्तार किया है। मृतक की पहचान चांदूर रेलवे निवासी प्रमोद बकाराम भलावी (42) के रूप में हुई है। वहीं गिरफ्तार प्रेमी बुलढाणा निवासी विश्वंभर दिगंबर मांजरे (39) है। पुलिस ने छाया भलावी को भी हिरासत में लिया है।

घटनास्थल पर मिली बाइक से मृतक की पहचान

हनुमान गढी के पास अज्ञात लाश मिलने पर उसकी शिनाख्त होना बाकी था। पहचान न हो सके इसके लिए मृतक का सिर पत्थर से बूरी तरह कूचल दिया गया था। लेकिन अपराध शाखा को घटनास्थल से कुछ दूरी पर एक बाइक मिली। इस बाइक के नंबर से पुलिस अचलपुर के टवलार निवासी युवक के पास पहुंची। उसने यह बाइक कुछ माह पूर्व प्रमोद भलावी को बेच दी थी।

फिर पुलिस ने चांदुर रेलवे के कारला जाकर प्रमोद भलावी के घर जाकर पूछताछ की। जिसमें पता चला कि प्रमोद भलावी घर से नदारद था। जिससे मृतक यह प्रमोद भलावी रहने की बात सामने आई।

पत्नी के विश्वंभर के साथ थे अनैतिक संबंध

जानकारी के अनुसार प्रमोद भलावी की शादी 8 वर्ष पहले छाया से हुई थी। जिसके बाद वह दोनों चंद्रपुर में जाकर काम करते थे। लेकिन यहां अनबन होने से कुछ माह पूर्व छाया अपने मायके में रहने आई थी। वह कभी कबार अपने ससुराल कारला में जाया करती थी।

इस बीच वर्ष 2024 में उसके घर का काम रहने से वहां आरोपी विश्वभंर मांजरे छपाई करने आया था। इस बीच दोनों में प्रेमसंबंध हुए। छाया के घर आरोपी विश्वंभर का आना-जाना शुरु था। इस बीच करीब एक माह पूर्व प्रमोद भलावी चंद्रपुर से आकर अपनी पत्नी के साथ रहने लगा। इस बीच उसे पत्नी के अनैतिक संबंध रहने का संदेह हुआ था। वह फ्रेजरपुरा थाना क्षेत्र स्थित एक कांच की कंपनी में बीते 15 दिनों से काम कर रहा था।

अमरावती में बनाया प्लान

छाया प्रेमी विश्वंभर को पति के बारे में बताती थी। पति प्रमोद अपनी परिचित युवती के साथ मुझे मारने का प्लान बना रहा है, ऐसा बताती थी। इसलिए दोनों ने प्लान बनाया। 10 नवंबर को प्रमोद भलावी काम के लिए फ्रेजरपुरा स्थित कांच की कंपनी में काम पर आया था।

इस समय छाया और उसका प्रेमी विश्वंभर अमरावती में मिले। एक होटल में खाना खाया। इसके बाद घटना को अंजाम देने के लिए एक घटनास्थल भी ढूंढा। पश्चात वह दोनों दर्शन के लिए नेरपिंगलाई गई। वहीं अमरावती में आकर एक कोयता खरीदा। शाम के समय छाया ने प्रमोद को फोन कर बताया कि वह अमरावती में आई है, मुझे साथ लेकर गांव जाना।

यह भी पढ़ें:- ‘मुझे गोद ले लो, मेरी शादी करवा दो’, अकोला के युवक ने शरद पवार और अमोल मिटकरी को लिखा पत्र

इसके पूर्व ही विश्वंभर तय किए घटनास्थल पर पहले से ही घात लगाकर बैठा था। 10 नवंबर की रात प्रमोद भलावी कंपनी से कार में बैठकर अपने घर गया। वहां से वापिस मोटरसाइकिल लेकर छाया को लेने दस्तुर नगर आया। दस्तुर नगर पर आकर छाया को दुपहिया पर बिठाया और घर की ओर निकले गया।

इस बीच प्लान के मुताबिक छाया ने हनुमान गढी के पास दुपहिया को रुकवाया। यहां पर विश्वंभर ने पिछे से आकर प्रमोद के गर्दन पर कोयता से वार कर दिया। कोयता से पांच से छह वार करने के बाद वह पूरी तरह मृत हो गया, इसकी जांच की। पश्चात पहचान न हो सके, इसके लिए पत्थर से सिर कूचल दिया।

बुलढाणा से प्रेमी गिरफ्तार

तकनीकी जानकारी और गुप्त सूत्रों की मदद से पुलिस ने बुलढाणा जिले के विश्वी गांव में जाकर आरोपी विश्वंभर दिगंबर मांजरे को हिरासत में लिया। पुलिस ने आरोपी की निशानदेही पर हत्या में इस्तेमाल किया गया कोयता बरामद कर लिया है। घटना में प्रयुक्त मोटरसाइकिल क्रमांक एमएच 28/ एनबी 1399 की भी जब्ती की जा रही है।

इस बीच, छाया भलावी को बडनेरा थाने में पूछताछ के बाद गिरफ्तार कर लिया गया। अपराध शाखा की टीम ने मात्र 8 घंटे के भीतर तकनीकी कौशल और गुप्त सूचना के आधार पर हत्या का सनसनीखेज मामला सुलझाकर आरोपी को गिरफ्तार किया।

इस उत्कृष्ट कार्य के लिए पुलिस आयुक्त अरविंद चावरिया ने अपराध शाखा की टीम की सराहना की है। उक्त कार्रवाई पुलिस निरीक्षक संदीप चव्हाण के नेतृत्व में इमरान नायकवडे, अनिकेत कासार (सायबर), दीपक सुंदरकर, संभाजी केंद्रे, मनोज ठोसर, संग्राम भोजने, अतुल संभे, राजीक रायलीवाले, राहुल देंगेकार, नरेश मोहरील, सुषमा आठवले आदि ने की।

Amaravati husband murder wife lover arrested polic investigation

Get Latest   Hindi News ,  Maharashtra News ,  Entertainment News ,  Election News ,  Business News ,  Tech ,  Auto ,  Career and  Religion News  only on Navbharatlive.com

Published On: Nov 14, 2025 | 12:28 PM

Topics:  

  • Amravati
  • Amravati Crime
  • Crime News
  • Maharashtra
  • Murder

सम्बंधित ख़बरें

1

अमरावती में गणेशदास राठी छात्रालय समिति का अमृत महोत्सव: लोकसभा अध्यक्ष ओम बिरला करेंगे उद्घाटन

2

अमरावती जिला परिषद की नई पहल: ‘वॉल ऑफ फेम’ पर चमकेंगे उत्कृष्ट कर्मचारी, QR कोड से मिलेगी जानकारी

3

दोस्ती, दावत और फिर कत्ल…छत्रपति चौक पर ऑटो से उतरते ही युवक पर जानलेवा हमला, हालत गंभीर

4

नासिक मनपा चुनाव: 2356 में से 277 नामांकन रद्द, 2079 उम्मीदवार मैदान में; सियासी तस्वीर स्पष्ट

Popular Section

  • देश
  • विदेश
  • खेल
  • लाइफ़स्टाइल
  • बिज़नेस
  • वेब स्टोरीज़

States

  • महाराष्ट्र
  • उत्तर प्रदेश
  • मध्यप्रदेश
  • दिल्ली NCR
  • बिहार

Maharashtra Cities

  • मुंबई
  • पुणे
  • नागपुर
  • ठाणे
  • नासिक
  • अकोला
  • वर्धा
  • चंद्रपुर

More

  • वायरल
  • करियर
  • ऑटो
  • टेक
  • धर्म
  • वीडियो

Follow Us On

Contact Us About Us Disclaimer Privacy Policy Terms & Conditions Author
Marathi News Epaper Hindi Epaper Marathi RSS Sitemap

© Copyright Navbharatlive 2026 All rights reserved.