File Photo
अकोला. एक छोटी बहन ने अपनी बड़ी बहन पर धारदार हथियार से वार कर हत्या करने की घटना बोरगांव मंजू थाना अंतर्गत आनेवाले ग्राम खड़का में हुई. घटना रविवार देर रात की है. मृतक लड़की का नाम रेशमा बोरसे है. इस संबंध में बोरगांव थाने में सोमवार की दोपहर मामला दर्ज किया गया है.
प्राप्त जानकारी के अनुसार खड़का निवासी विठ्ठल वसतकार की सबसे बड़ी बेटी रेशमा का विवाह हुआ था. पिछले कुछ दिनों से वह गर्मी की छुट्टियों में मायके आई हुई थी. इसी बीच रविवार की रात संग्रामपुर तहसील के पेसोला निवासी बड़ी बहन रेशमा बोरसे (23) और छोटी बहन रवीना वसतकर निवासी खड़का के बीच मामूली बात को लेकर कहासुनी हो गई.
फिर गुस्से में आकर रवीना ने रेशमा पर धारदार हथियार से वार कर उसे गंभीर रूप से घायल कर दिया. घायल रेशमा को इलाज के लिए अकोला के एक निजी अस्पताल में भर्ती कराया गया, जहां डॉक्टरों ने रेशमा को मृत घोषित कर दिया. घटना की शिकायत परिजनों ने बोरगांव मंजू थाने में की है. थानेदार संजय खंदाडे, उप निरीक्षक संजय सिरसाट, हेड कांस्टेबल विनोद बदरके, नितिन पाटिल ने घटना स्थल पर जाकर पंचनामा किया. इस घटना की आरोपी रवीना वसतकार को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है. थानेदार संजय खंदाड़े के मार्गदर्शन में दुय्यम थानेदार पुरुषोत्तम ठाकरे व सहयोगी जांच कर रहे हैं.