(प्रतीकात्मक तस्वीर)
अकोला: दक्षिण पूर्व मध्य रेलवे के नागपुर सेक्शन में आने वाले कलमना रेलवे स्टेशन पर राजनांदगांव और कलमना के बीच तीसरी लाइन को जोड़ने के लिए ‘नॉन इंटरलॉकिंग’ कार्य किया जा रहा है और इसके कारण भुसावल सेक्शन से चलने वाली ट्रेनों का शेड्यूल बाधित हो गया है। इसमें कई ट्रेनें रद्द कर दी गई हैं, कुछ का शेड्यूल बदल दिया गया है और कुछ ट्रेनों के स्टॉपेज बदल दिए गए हैं। इसमें अकोला से होकर चलने वाली 18 ट्रेनें रद्द कर दी गई हैं, जिससे यात्रियों को परेशानी होगी।
नागपुर डिवीजन में राजनांदगांव और कलमना के बीच तीसरी रेलवे लाइन को जोड़ने के काम के कारण अकोला से चलने वाली 18 ट्रेनें रद्द कर दी गई हैं। इसलिए संभावना है कि इस बीच कई लोग दुविधा में पड़ जाएंगे। राजनांदगांव-कलमना रेल विभाग में इंटरलॉकिंग का काम शुरू हो रहा है। दक्षिण पूर्व मध्य रेलवे के नागपुर रेल विभाग में राजनांदगांव कलमना रेलवे लाइन से तीसरी रेलवे लाइन को जोड़ने का महत्वपूर्ण काम शुरू होने वाला है। इस कार्य के चलते कुछ दिनों तक रेलवे यातायात प्रभावित रहेगा।
प्री-नॉन इंटरलॉकिंग कार्य 4 से 13 अगस्त 2024 तक और नॉन इंटरलॉकिंग कार्य 14 से 19 अगस्त 2024 तक किया जाएगा। इसलिए 12834 हावड़ा-अहमदाबाद एक्सप्रेस 10, 11 अगस्त, 12833 अहमदाबाद-हावड़ा एक्सप्रेस 13, 14 अगस्त, 12860 हावड़ा-मुंबई गीतांजलि एक्सप्रेस 5, 7, 11, 12 अगस्त, 12859 मुंबई-हावड़ा गीतांजलि एक्सप्रेस 7, 9, 13, 14 अगस्त, 18030 शालीमार-एलटीटी एक्सप्रेस 11 से 17 अगस्त, 18029 एलटीटी-शालीमार एक्सप्रेस 13 से 19 अगस्त, 22846 हटिया-पुणे एक्सप्रेस 5, 9 अगस्त, 22845 पुणे-हटिया एक्सप्रेस 7, 11 अगस्त, 12880 भुवनेश्वर-एलटीटी एक्सप्रेस 8, 15 अगस्त, 12879 एलटीटी-भुवनेश्वर एक्सप्रेस 10, 17 अगस्त, 12812 हटिया-एलटीटी एक्सप्रेस 16 अगस्त, 12811 एलटीटी-हटिया एक्सप्रेस 18 अगस्त, 12222 हावड़ा-पुणे दुरंतो एक्सप्रेस 15 अगस्त, 12221 पुणे-हावड़ा दुरंतो एक्सप्रेस 17 अगस्त, 20857 पुरी-साईंनगर शिरडी एक्सप्रेस 9, 16 अगस्त, 20858 साईंनगर शिरडी-पुरी एक्सप्रेस 11, 18 अगस्त, 12993 गांधीधाम-पुरी एक्सप्रेस 16 अगस्त और 12994 पुरी-गांधीधाम एक्सप्रेस 19 अगस्त को रद्द की गई है।
यह भी पढ़ें:- नासिक में बड़ा रेल हादसा टला, कसारा में सुरंग के बाहर पटरी पर गिरी चट्टानें
ट्रेनों के शेड्यूल को देखते हुए यात्रियों को तुरंत ध्यान देने और प्लानिंग में बदलाव करने की जरूरत है। ट्रैक मेंटेनेंस के चलते 19 अगस्त को 73 से ज्यादा ट्रेनें रद्द की जा रही हैं। वहीं, 5 ट्रेनों को रास्ते में रोकने का फैसला लिया जा रहा है। इसके साथ ही 22 ट्रेनों को अलग रूट पर छोड़ा जा रहा है। इस तकनीकी कार्य के कारण अकोला रूट की 30 ट्रेनों का शेड्यूल प्रभावित हुआ है।