काटेपूर्णा डैम (सौ. सोशल मीडिया )
Akola News In Hindi: फिलहाल जिले के सभी जल प्रकल्प में भरपूर पानी उपलब्ध हो गया है। अकोला शहर में जलापूर्ति करनेवाले महान गांव में स्थित काटेपूर्णा बांध में इस समय 95 प्रश से अधिक पानी उपलब्ध है। पिछले दिनों काटेपूर्णा बांध के सभी गेट खोले गए थे।
आनेवाले समय में काटेपूर्णा बोध में और भी पानी उपलब्ध होने की पूरी संभावना है। इसी तरह तेल्हारा तहसील में स्थित बान बाध में 99.35 प्रश जल भंडारण हो गया है। जानकारी के अनुसार इस बांध के के गेट 10 सभी खोले गए है और इस बांध से 18.34 क्यूसेवाः पानी छोड़ा जा रहा है। इसी तरह पातुर तहसील में स्थित मीर्ता प्रकल्प शत प्रतिशत भर गया है।
मीर्ना प्रकल्प से 5.43 क्यूसेक पानी छोड़ा जा सकता है। इसी तरह पातूर तहसील में ही स्थित निगुना प्रकल्प भी शत प्रतिशत भर चुका है। इस बांध से 2।34 क्यूसेक व्वनी लगातार छोड़ा जा रहा है। इसी तरह मुर्तिजापुर तहसील में स्थित उमा प्रकल्प 88.61 प्रश भर गया है। इसी प्रकार बासीटाकली तहसील में स्थित दगड़पालय प्रकल्प में 97.97 प्रश जाल भंडारण हो गया है। इस तरह अकोला जिले के सभी जल प्रकल्प करीब करीब ओवरफ्लो हो रहे है।
ये भी पढ़ें :- जिला परिषद के 1007 शिक्षकों पर गिरी गाज, ट्रांसफर के 2 दिन बाद ही होगी ज्वानिंग
काटेपूर्ण बांध से अकोला शहर को नलों द्वारा जलापूर्ति की जाती है। इस समय मनगा प्रशासन द्वारा दो दिनों में एक वार जायपूर्ति की जा रही है। इस बारे में अकोला के विधायक साजिद स्शन पठान ने मनपा प्रशासन को निर्देश दिए हैं कि काटेपूर्ण जन में भरपूर फानी उपलब्ध है। इसलिए मनपा ने अब शहर में नियमित रूप से जलापूर्ति करनी चाहिए, जिससे लोगों को दो दिनों के लिए पानी का संचय करके नहीं रखना पड़ेगा। उन्होंने यह भी वहा है कि पानी की चरादी ना हो इसके लिए जलापूर्ति का समय थोड़ा कम रखें लेकिन लोगों को नियमित रूप से पानी उपलब्ध करवाएं।