एचएफएम डिसीज पर बोले डॉ. पराग जोशी (सौजन्य-नवभारत, सोशल मीडिया)
Akola Latest News: अकोला जिले में पिछले काफी समय तक लगातार बारिश होती रही, अब पिछले कुछ दिनों से मौसम खुला है और तेज धूप पड़ रही है। इस मौसम में हुए अचानक परिवर्तन के कारण लोगों में कई तरह की बीमारियां फैल रही हैं। जिसमें वाइरल फीवर, सर्दी, खांसी तथा छोटे बच्चों में एचएफएम डिसीज फैली हुई दिखाई दे रही है। वायरल फीवर तथा सर्दी, खांसी के रोगी हर परिवार में देखे जा रहे हैं।
कोई घर ऐसा नहीं है जहां कोई बीमार न हो। इसी तरह बुखार के साथ साथ गले में खराश, गला बैठना, आवाज में परिवर्तन के भी कई रोगी दिखाई दे रहे हैं। यह बीमारियां पिछले करीब सप्ताह भर में तेजी से फैली हैं। शहर के साथ साथ गांवों में भी सरकारी अस्पतालों के साथ साथ निजी अस्पतालों में भी रोगियों की भीड़ देखी जा रही है। शहर के कई निजी अस्पतालों में छोटे छोटे बच्चों पर उनके पालक उपचार करवा रहे हैं।
सर्वोपचार अस्पताल में भी पिछले कुछ दिनों में सर्दी, खांसी, बुखार और वायरल फीवर के रोगी बढ़े हैं। यह स्थिति शहरी क्षेत्रों के साथ साथ ग्रामीण क्षेत्रों की भी है। इस बारे में शहर के एक वरिष्ठ फिजीशियन से बातचीत करने पर उन्होंने जो जानकारी दी वह इस प्रकार है।
इस बारे में शहर के रामदासपेठ क्षेत्र के वरिष्ठ फिजीशियन डॉ. पराग जोशी से बातचीत करने पर उन्होंने कहा कि, वर्तमान समय में मौसम में परिवर्तन होने के कारण बड़ों के साथ साथ छोटे बच्चों में भी कुछ बीमारियां बढ़ती हुई दिखाई दे रही हैं। उन्होंने कहा कि, इस समय वायरल फीवर की तीव्रता कम हो गयी है फिर भी वायरल फीवर के रोगी देखे जा रहे हैं। इसी तरह सर्दी, खांसी और गले में खराब, गला बैठने के रोगी भी बढ़े हैं।
छोटे बच्चों में एचएफएम डिसीज फैलती हुई दिखाई दे रही है। उसमें हाथ, पैर तथा मुंह पर बारिक बारिक फुंसियां आ जाती हैं और तेज बुखार भी चढ़ता है। इस कारण छोटे छोटे बच्चों को काफी तकलीफ होती है। चिंता करने की जरूरत नहीं है। अपने फिजीशियन से जांच करवाएं और उपचार लें। इस तरह की तकलीफ होते ही अपने डाक्टर से तुरंत जांच करवाएं। शरीर में पानी की कमी न होने दें।
उन्होंने कहा कि, वर्तमान मौसम में शरीर में पानी की कमी बिलकुल न होने दें। इच्छा न होने पर भी भरपूर पानी पियें। उन्होंने कहा कि, छोटे बच्चों को यदि चेहरे पर हाथों में और पैरों में फुंसियां आ रही हैं और उन्हें बुखार है तो इस स्थिति में उन्हें स्कूल में पढ़ने न भेजें। उन्हें जब तक वे ठीक नहीं हो जाते घर पर आराम करने दें।
यह भी पढ़ें – चलती ST बस के पिछले पहिए हुए अलग, बाल-बाल बचे यात्री, ड्राइवर की समझदारी से टला बड़ा हादसा
इसी तरह जिन लोगों को सर्दी, खांसी, बुखार, वायरल फीवर आदि हैं उन लोगों ने अपने मुंह पर खांसते समय और बातचीत करते समय रुमाल रखना चाहिए जिससे अन्य किसी को कोई तकलीफ न हो। क्यों कि वायरल फीवर, सर्दी, खांसी दूसरे लोगों में भी फैल सकती है। इसलिए इस तरह की कोई भी तकलीफ होने पर अपने डाक्टर की तुरंत सलाह लें और समुचित उपचार करवाएं।